आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 1 April 2025 in Hindi
आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 1 April 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Monday, March 31, 2025
Updated On: Monday, March 31, 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।
Table of Content
Q1. महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहार गुड़ी पाड़वा और भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के प्रथम दिन 30 मार्च, 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस RSS) के कहां स्थित मुख्यालय पहुंचे?
(A) झंडेवालान, नई दिल्ली
(B) रेशिमबाग, नागपुर
(C) अंधेरी, मुंबई
(D) तिलक नगर, पुणे
Q2.ओडिशा के कटक जिले से लगभग 11 किलोमीटर दूर निर्गुंडी के निकट मंगुली-चौद्वार पीएच के पास 30 मार्च, 2025 को कौन-सी रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई?
(A) कामाख्या मेल
(B) कामाख्या एक्सप्रेस
(C) ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. थाईलैंड और म्यांमार में भीषण भूकंप के बाद किस द्वीपसमूह में 30 मार्च, 2025 को भीषण भूकंप आया?
(A) आइसलैंड
(B) अंडमान निकाबार
(C) इंदिरा आइलैंड
(D) टोंगा द्वीपसमूह
Q4.बेलारूस की शीर्ष वरीय सबालेंका ने अमेरिका की चौथी वरीय जेसिका पेगुला को हराकर पहली बार कौन-सा खिताब जीता?
(A) विंबलडन टेनिस
(B) मियामी ओपन टेनिस
(C) फ्रेंच ओपन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. किस राज्य में एक अप्रैल, 2025 से अफस्पा की अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी गई है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Monday, March 31, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।