आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 13 February 2025 in Hindi

आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 13 February 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Wednesday, February 12, 2025

Updated On: Friday, February 14, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 february

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Q1. हाल में एलन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों के एक ग्रुप ने चैटीजीपीटी के किस फाउंडर प्लेटफॉर्म को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की?

(A) गूगल
(B) ओपनएआई
(C) एक्स
(D) इंस्टाग्राम

(B)
ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने मस्क के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम टि्वटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे.’ उल्लेखनीय है कि मस्क ने टि्वटर को 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जिसे अब एक्स कहा जाता है.

Q2. किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सेफर इंटरनेट डे (Safer Internet Day) पर भारत में टीनएजर के लिए Teen Accounts फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है?

(A) लिंक्डइन
(B) इंस्टाग्राम
(C) फेसबुक
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
दावा किया गया है कि 16 वर्ष से कम उम्र के सभी नए और मौजूदा यूजर्स के एकाउंट्स डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट हो जाएंगे और उनके पैरेट्स काफी हद अकाउंट पर नियंत्रण कर सकेंगे. टीन एकाउंट्स का एलान करते हुए मेटा इंडिया ने कहा कि मेटा में हमारी प्राथमिकता एक सुरक्षित और जिम्मेदार डिजिटल माहौल तैयार करना है.

Q3. किस यूट्यूब रियलिटी शो में इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अश्लील और अभद्र टिप्पणियों से बढ़ते विवाद के मद्देनजर केंद्र सरकार के आदेश के बाद इसे ब्लॉक कर दिया गया है?

(A) डीपबाइसेप्स
(B) इंडिया गॉट टैलेंट
(C) इंडियाज गॉट लैंटेंट
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने कहा है कि इस प्रकरण ने इंटरनेट मीडिया, ओडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म को विनियमित करने के लिए प्रभावी कानूनों की आवश्यकता को उजागर किया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मंत्रालय इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग से रिपोर्ट मांगेगा. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सूचना व प्रसारण मंत्री से सख्त दिशानिर्देश जारी करके त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Q4.प्रयागराज (उप्र) के महाकुंभ नगर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किसे विश्व गुरु की उपाधि प्रदान की?

(A) स्वामी कैलाशानंद गिरि को
(B) स्वामी अवधेशानंद गिरि को
(C) इस्कान के संस्थापक स्वामी श्रील प्रभुपाद को
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
विश्व में हरे कृष्णा महामंत्र से सनातन धर्म का प्रभाव बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कान) के संस्थापक स्वामी श्रील प्रभुपाद को विश्व गुरु की उपाधि दी गई है.

Q5. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, करेप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2024 में 180 देशों में भारत किस स्थान पर है?

(A) 93वें
(B) 96वें
(C) 80वें
(D) इनमें से कोई

(B)
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत 180 देशों में 96वें स्थान पर है, जबकि इससे पहले के वर्ष 2023 में भारत की रैंक 93वीं थी.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Wednesday 19 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 19 march 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 18 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 march 2025
  • Current Affairs Of Monday 17 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 march 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Friday, February 14, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण