आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 24 February 2025 in Hindi

आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 24 February 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Sunday, February 23, 2025

Updated On: Sunday, February 23, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 24 february 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Table of Content

Q1. अगले महीने 12 मार्च, 2025 को मारीशस के राष्ट्रीय दिवस पर किस देश के राजनेता को मुख्य अतिथि बनाने की घोषणा की गई है?

(A) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को
(B) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को
(C) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने शुक्रवार 21 फरवरी को नेशनल असेंबली (संसद) को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के समारोह के संदर्भ में सदन को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे अनुरोध पर भारत के प्रधानमंत्री ने समारोह में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि मारीशस हर साल 12 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. उसे वर्ष 1968 में 12 मार्च को ही ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. यह भी उल्लेखनीय है कि मारीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में पिछले वर्ष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.

Q2. भारतवंशी काश पटेल ने किस ग्रंथ पर हाथ रखकर 21 फरवरी, 2025 को अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआइ) के 9वें निदेशक पद की शपथ ली?

(A) भगवद्गीता
(B) बाइबिल
(C) श्रीरामचरितमानस
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
काश पटेल ने एफबीआइ में 1,500 कर्मियों के स्थानांतरण की योजना बनाई है.

Q3. चीन की लैब में अब कोविड जैसा कौन-सा वायरस (बैट वायरस) मिला है?

(A) एचकेयू-5-कोव-2
(B) सॉर्स कोव-2
(C) एसीई-2
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A)
एचकेयू-5-कोव-2 वायरस की लैब में पहचान कर ली गई है, जो बेहद खतरनाक बताया गया है. हालांकि यह अभी इन्सानों में नहीं फैला है,लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वायरस सीधे इन्सानों की कोशिकाओं में प्रवेश कर उस पर हमला कर सकता है.

Q4. जाने माने ओडिशी नर्तक और पद्मश्री सम्मान विजेता का नाम क्या है, जिनका शनिवार 22 फरवरी, 2025 को 92 की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया?

(A) गोपीनाथ महापात्र
(B) जोगी पटनायक
(C) मायाधर राउत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C)
मायाधर को ओडिशी नृत्य का जनक माना जाता है. 1950 के दशक में शास्त्र आधारित ज्ञान के साथ ओडिशी नृत्य के पुररुद्धार का काम किया था.

Q5. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील पर हाल में वहां के किस समुदाय के प्रतिनिधियों ने चुराचांदपुर में लूट के 16 हथियार और गोला बारूद लौटा दिए?

(A) जोमी
(B) कुकी
(C) केवल a
(D) a और b दोनों

(D)
20 फरवरी को राज्यपाल ने मणिपुर के सभी समुदायों से अपील की थी कि वे लूटे गए पुलिस हथियार के अलावा अवैध रूप से रखे गए हथियार सात दिनों के भीतर सौंप दें. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Monday 21 April 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 21 april 2025
  • Current Affairs Of Sunday 20 April 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 20 april 2025
  • Current Affairs Of Saturday 19 April 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 19 april 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Sunday, February 23, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण