DDA Housing Scheme 2025: फ्लैट खरीदने पर कहां मिल रही है 25% छूट, दाम और खूबी जानकर फटाफट करें बुकिंग

DDA Housing Scheme 2025: फ्लैट खरीदने पर कहां मिल रही है 25% छूट, दाम और खूबी जानकर फटाफट करें बुकिंग

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, January 15, 2025

Last Updated On: Saturday, April 26, 2025

DDA Housing Scheme 2025 offering 25% discount on flats, check details
DDA Housing Scheme 2025 offering 25% discount on flats, check details

DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की पहली दो योजना (डीडीए श्रमिक आवास योजना और डीडीए सबका घर आवास योजना) में बुकिंग बुधवार (15 जनवरी) से ही शुरू हो गई है.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Saturday, April 26, 2025

DDA Housing Scheme 2025: देश की राजधानी दिल्ली में रेडी टू मूव फ्लैट (Ready to Move DDA Flats) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) एक अच्छा मौका लेकर आया है. DDA ने कम आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते फ्लैट्स की स्कीम लॉन्च (Low Price DDA Flats Scheme) की है. इसके लिए आवेदन बुधवार (15 जनवरी, 2025) से शुरू हो गए हैं. DDA ने एक साथ तीन-तीन आवासीय स्कीमें लॉन्च की हैं. इनमें से दो में फ्लैट्स खरीदने पर 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. ये योजनाएं पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर हैं. इनकी कीमत 8.65 लाख रुपये से शुरू हैं. आखिरी और तीसरी आवासीय स्कीम में फ्लैट्स की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी.

मिल रही 25 प्रतिशत छूट

DDA ने नए साल पर राजधानी दिल्ली में रह रहे कम आय वाले लोगों के लिए 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च की हैं. इनमें पहली योजना है- डीडीए श्रमिक आवास योजना (DDA Shramik Housing Scheme). इस योजना में दिल्ली के नरेला इलाके में 700 EWS फ्लैट्स तैयार हैं. पहले आओ, पहले पाओ के आधार फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा. इस स्कीम में फ्लैट्स खरीदने पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

कौन कर सकेंगे आवासीय स्कीम में आवेदन

डीडीए श्रमिक आवास योजना, जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि यह योजना श्रमिक तबके के लोगों के लिए है. इस योजना का मकसद भवन और निर्माण श्रमिकों को आवास उपलब्ध करवाना है. अगर आप भी इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो यह जान लीजिए कि आवेदनकर्ता का यानी श्रमिक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (DBOCWWB) में अनिवार्य रूप से होना चाहिए.

सबका घर आवास योजना में भी 25 प्रतिशत की छूट

डीडीए की दूसरी योजना का नाम सबका घर आवास योजना है. इस योजना में भी आवेदनकर्ताओं को फ्लैट्स खरीदने पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इस योजना में फ्लैट्स लोकनायकपुर, नरेला और सिरसपुर में बने हैं. यहां बने फ्लैट्स EWS और LIG हैं. वहीं, लोकनायकपुरम और नरेला में एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स बने हैं. इसमें भी आवेदनकर्ताओं को 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. इनकी कीमत 8.65 लाख रुपये से शुरू है.

कौन कर सकेगा आवेदन

सबका घर आवास योजना में फ्लैट्स पाने के लिए आवेदनकर्ता का ऑटो रिक्शा ड्राइवर होना या फिर कैब ड्राइवर होना जरूरी है. इसके लिए उसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली में होना चाहिए. इसके अतिरिक्त पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर या फिर हॉकर के रूप में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. इस योजना में शहीदों की पत्नियां, दिव्यांग लोगों के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से जुड़े लोग भी आवेदन कर सकेंगे.

डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम में भी कर सकेंगे आवेदन

DDA ने तीसरी आवासीय योजना डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम के नाम से लॉन्च की है. इसमें 110 एचआईजी, एमआईजी और एलआईजी फ्लैट्स शामिल हैं. इन फ्लैट्स की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होती है. इनका रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी से ही शुरू हो गया है. आवेदन के बाद इस स्कीम में शामिल फ्लैट्स की बिक्री ई-नीलामी के जरिये होगा.

यह भी पढ़ें : DDA Flats 2025: सिर्फ 9 लाख रुपये में दिल्ली में खरीदें फ्लैट्स, यहां लें आवेदन-कीमत समेत अन्य डिटेल्स

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें