Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली के दंगल में पीएम मोदी ने लगाया जोर, कितना होगा जनता में शोर

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली के दंगल में पीएम मोदी ने लगाया जोर, कितना होगा जनता में शोर

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, January 29, 2025

Updated On: Wednesday, January 29, 2025

Delhi Assembly Election 2025, PM Modi's speech and impact.
Delhi Assembly Election 2025, PM Modi's speech and impact.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली में चुनावी सभा की. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में जनता से सीधे संवाद किया और उनके मुद्दों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Wednesday, January 29, 2025

Delhi Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार दिल्ली के करतार नगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ’आप-दा’ वाले इतने अहंकार में डूबे हुए हैं कि उन्होंने खुद को दिल्ली का मालिक मान लिया है, लेकिन दिल्ली की जनता इस चुनाव में उनका अहंकार तोड़ने जा रही है. अपने चुनावी भाषणा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न केवल अपने शासन के दौरान किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया, बल्कि आगामी योजनाओं की भी जानकारी दी. उनके शब्दों में एक स्पष्ट संदेश था – ‘देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए हमें सभी मिलकर काम करना होगा.’

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान का जनता पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्या दिल्ली की जनता इस बार पीएम मोदी के फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया देगी. क्या यह भाषण आगामी चुनावों के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगा? या फिर जनता का शोर मोदी के आक्रामक तेवरों के खिलाफ उठेगा, यह सवाल सभी के जेहन में है.

हरियाणा के पानी को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

दिल्ली के पूर्व  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता- मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा हरियाणा पर यमुना नदी के पानी में जहर घोलने के आरोप लगाने के बाद सियासत गरमा गई है. इन आरोपों को लेकर राजनीति में तेज बहस शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “AAP-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिलाते हैं. यह सिर्फ हरियाणा का ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष का अपमान है। हमारे संस्कारों का अपमान है, हमारे चरित्र का अपमान है. यह वह देश है, जहां पानी पिलाना धर्म माना जाता है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोपों पर हमला करते हुए कहा कि यह झूठी बयानबाजी भारतीयों और उनकी संस्कृति के खिलाफ है. उनका कहना था कि इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से केवल सस्ती राजनीति की बू आती है. अब यह देखना होगा कि इस ताजे विवाद का राजनीतिक परिणाम क्या होता है और आम आदमी पार्टी के आरोपों के बाद हरियाणा और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों पर इसका क्या असर पड़ेगा.

AAP की कोशिश जीत जाएं कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कहा कि AAP-दा यह कोशिश कर रहे हैं कि अगर उनका तो नहीं तो कांग्रेस का विधायक जीत जाए, ताकि बाद में मिलकर सत्ता पर काबिज हो सकें, जिससे दिल्ली पर डबल आपदा आ जाएगी. इसलिए आपको घर-घर जाकर यह संदेश देना है कि केवल कमल निशान पर ही वोट करें. 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग के सभी रिकॉर्ड टूटने चाहिए। आप यह याद रखें – AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. मोदी ने यह भी कहा कि हम योजनाएं रोकने वालों में से नहीं हैं, हम योजनाओं को सशक्त बनाने वाले लोग हैं.

यह भी पढ़े : मोदी के मंत्र से भाजपा कर पाएगी दिल्ली फतह !

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें