ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन (Audi Q7 Bold Edition) हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और क्या है इसकी खूबियां

Authored By: Gunjan Shandilya

Published On: Monday, June 17, 2024

Categories: Auto News, Technology

Updated On: Wednesday, June 26, 2024

कार के दीवाने हो जाएं तैयार। ऑडी इंडिया ने आज अपना नया एडिशन (क्यू7 बोल्ड एडिशन) लॉन्च किया है। नई टेक्नॉलजी, खूबसूरत रंगों और आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन का इंतजार हर कोई कर रहा था।

इस लेख में:

ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन: शानदार ब्लैक डिज़ाइन में एक नई पेशकश

जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज ऑडी क्यू7 (Audi Q7) बोल्ड एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की। यह आकर्षक ब्लैक डिजाइन में मिलने वाली कार है। इससे सुंदरता और शानदार अंदाज की झलक मिलती है। बोल्ड एडिशन में चमकदार ब्लैक ग्रिल, अगले और पिछले हिस्से में ऑडी रिंग्स, कार में विंडो के आसपास का ब्लैक एरिया, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स मिलते हैं।

97 लाख 84 हजार रुपये की कीमत में मिलने वाला यह बोल्ड एडिशन ऑडी के दीवानों को खासतौर पर पसंद आएगा, जो अपनी खास पहचान बनाना चाहते हैं। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन सीमित संख्‍या में उपलब्ध है। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन – चार बाहरी रंगों, ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में पेश किया जाएगा।

ऑडी के शीर्ष अधिकारी बलबीर सिंह ढिल्लन का बयान

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन (Balbir Singh Dhillon) ने लॉन्च के बारे में कहा, ‘ऑडी क्यू7 ऑडी क्यू फैमिली का आइकन है। इसमें ड्राइविंग की गतिगीलता के साथ अविश्वसनीय वर्सेटिलिटी का संयोजन किया गया है। बोल्ड एडिशन के साथ, हम तरह-तरह के स्टाइलिंग एलिमेंट्स से लैस ज्यादा खास वैरिएंट यूजर्स को प्रदान कर रहे हैं। सड़क पर चलते समय इसकी उपस्थिति साफ नजर आयेगी। ऑडी क्यू7 स्पेशल एडिशन उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जो अपनी एक दमदार पहचान बनाना चाहते हैं और सुविधाजनक, बेहद खूबसूरत और आधुनिक तकनीक से लैस कार खरीदना चाहते हैं।’

बोल्ड एडिशन की विशेषताएं-ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज से आपकी ऑडी की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। इस पैकेज से कार का लुक काफी अलग और निखरा नजर आता है। इसकी ग्रिल पर बेहद चमकदार ब्लैक फिनिश की गई है। इसके अगले और पिछले हिस्से में ब्लैक ऑडी रिंग, विंडो सराउंड, बाहरी मिरर (ओआरवीएम) और कार की छत की रेलिंग पर भी ब्लैक कलर किया गया है।

ऑडी क्यू7 की अन्‍य विशेषताएं –

  • यह 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन, 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और शानदार क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव से लैस है।
  • यह 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।
  • इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। यह काफी तेजी से 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • इसमें 48.26 सेमी (आर19) 5-आर्म स्टार-स्टाइल डिजाइन के अलॉय व्हील्स हैं।
  • सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स।
  • डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेल लैंप।
  • सात ड्राइव मोड्स (ऑटो, कंफर्ट, डायनैमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल)।
  • पैनोरेमिक रूफ।
  • इस कार में अनुकूल लाइटिंग पैकेज प्‍लस मिलता है। कार की सतह और कार के अंदर 30 रंगों की लाइटिंग की सुविधा है। उपभोक्ता इनमें से अपनी पसंद के अनुसार कार में लाइटिंग कर सकते हैं।
  • ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस।
  • ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस।
  • एमएमआई नैविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टच रेस्पॉन्स।
  • 19 स्पीकर्स के साथ बी एंड ओ प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम और 730 वॉट्स की कुल पावर।
  • इंटीग्रेटेड वॉशर नोज़ल के साथ एडैप्टिव विंडशील्ड वाइपर्स।
  • क्रिकेट बॉल बनाने में इस्तमेमाल किए जाने वाले सली चमड़े से बनी सीटें।
  • यह 7 सीटर कार है। इसमें तीसरी पंक्ति की सीटों को इलेक्ट्रिक ढंग से फोल्ड किया जा सकता है।
  • एयर आयोनाइजर और मनभावन खुशबू के साथ 4 जोन एयर कंडीशिनिंग।
  • कार में की लेस एंट्री के लिए कंफर्ट की और इशारे से खुलने वाली इलेक्ट्रिक डिक्की।
  • स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल।
  • 360 डिग्री कैमरे के साथ पार्क असिस्ट प्लस।
  • लेन डिपार्चर वार्निंग।
  • यात्रियों की सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग्स से लैस।
  • ऑडी की असली एक्ससेरीज (वैकल्पिक)।
  • ड्यूल टोन अलॉय व्हील पेंट (वैकल्पिक)।
About the Author: Gunjan Shandilya
समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव। विभिन्न मंचों पर विषयों को रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता। नई पत्रकारिता शैलियों और प्रौद्योगिकियों के साथ कदम से कदम मिलाने में निपुण।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें