Special Coverage
क्या है पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की मौत की सच्चाई? पाकिस्तान में हड़कंप
Authored By: Nishant Singh
Published On: Wednesday, November 26, 2025
Last Updated On: Wednesday, November 26, 2025
कोई सोच भी नहीं सकता था कि पाकिस्तान की राजनीति इतनी बड़ी उलझन में फंस जाएगी. अफगान मीडिया के दावे, सोशल मीडिया पर तूफान, जेल के बाहर हज़ारों समर्थकों का गुस्सा और सरकार की चुप्पी- सब मिलकर सवाल खड़ा करते हैं, क्या वाकई इमरान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं? परिवार को मिलने नहीं दिया जा रहा और हालात काबू से बाहर हैं. जानिए पूरा मामला और क्या है इस खबर के पीछे की सच्चाई…
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Wednesday, November 26, 2025
Imran Khan Death Truth 2025: पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल में है, और इस बार मामला बेहद गंभीर है कि क्योंकि सवाल सिर्फ सत्ता संघर्ष का नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जिंदगी और मौत के दावे का है. सोशल मीडिया, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और अफगानिस्तान की खबरों में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की रावलपिंडी की अडियाला जेल में रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई है. हालांकि पाकिस्तानी सरकार इन खबरों को अफवाह बता रही है, लेकिन सच्चाई अभी भी धुंध में छुपी हुई है.
अफगान मीडिया का दावा और अफवाहों की शुरुआत
अफगानिस्तान की मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म ‘Afghanistan Defence’ ने दावा किया कि इमरान खान की जेल के अंदर हत्या कर दी गई है और उनका शव चुपचाप जेल से बाहर ले जाया गया. इसी पोस्ट के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी मच गई. दावा ये भी किया गया कि सेना के कुछ सूत्रों ने पहचान छुपाने की शर्त पर यह जानकारी दी है. हालांकि इस दावे पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह खबर इतनी तेजी से फैली कि हालात नियंत्रण से बाहर होने लगे.
जेल के बाहर प्रदर्शन और सुरक्षा घेरा
- जैसे ही यह चर्चा शुरू हुई, PTI समर्थकों की भीड़ अडियाला जेल के बाहर जमा होने लगी. हजारों लोग सरकार से सिर्फ एक सवाल पूछ रहे हैं- “अगर इमरान खान जिंदा हैं तो उनसे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा?”
- अफवाहों को रोकने के लिए जेल के बाहर सैकड़ों पुलिस और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और सेना के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
इमरान खान के परिवार को भी मुलाकात से रोका गया
सबसे बड़ा शक तब पैदा हुआ जब इमरान खान की बहनें- नूरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान, जेल के बाहर पहुंचीं लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. उनकी बहनों ने आरोप लगाया कि न सिर्फ उन्हें रोक दिया गया, बल्कि पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की.
नूरीन खान ने पंजाब पुलिस प्रमुख को शिकायत लिखते हुए कहा कि वे 71 साल की हैं, फिर भी पुलिस ने उनके बाल पकड़कर घसीटा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गिरफ्तारी से पहले सड़क की लाइटें बंद कर दी गईं, ताकि कार्रवाई कैमरे में न आए.
सरकार और सेना पर प्रताड़ना के आरोप
इमरान खान 2023 से जेल में बंद हैं, और लंबे समय से उन पर उत्पीड़न और टॉर्चर के आरोप लगते रहे हैं. उनकी बहनों और पार्टी नेताओं का कहना है कि अक्टूबर 2024 के बाद से न परिवार और न ही PTI सदस्यों को उनसे मिलने दिया गया है. स्वास्थ्य रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की गई, जिससे शक और गहरा हो गया.
पाकिस्तान सरकार का बयान – “सब अफवाह”
पाकिस्तान सरकार और सेना ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि इमरान खान जिंदा हैं और जेल में हैं. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भी इन खबरों को “बकवास” बताया है, लेकिन लोग उनकी बात पर भरोसा नहीं कर रहे, खासकर क्योंकि उन्होंने पहले ही PTI और इमरान खान का साथ छोड़ दिया था.
क्या है असली सच्चाई?
फिलहाल स्थिति बेहद उलझी हुई है. न सरकार कोई ताज़ा वीडियो या तस्वीर जारी कर रही है और न ही परिवार को मुलाकात दी जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं:
- क्या इमरान खान वाकई जिंदा हैं?
- अगर हैं, तो उन्हें जनता और परिवार से अलग क्यों रखा गया है?
- सरकार पारदर्शिता क्यों नहीं दिखा रही?
निष्कर्ष: सवाल अभी बाकी हैं
इमरान खान की मौत की खबर सच है या अफवाह, इसका स्पष्ट जवाब अभी किसी के पास नहीं है. लेकिन एक बात तय है कि पाकिस्तान का राजनीतिक माहौल विस्फोटक मोड़ पर है. उनके समर्थक जवाब चाहते हैं, और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इमरान खान की स्थिति पर कोई प्रमाणिक सबूत पेश करे. जब तक सत्य सामने नहीं आता, यह मामला सिर्फ एक अफवाह नहीं, बल्कि राजनीतिक तूफ़ान बना रहेगा.
यह भी पढ़ें :- इथियोपिया में 10 हजार साल बाद जगा ज्वालामुखी: राख का तूफान और दुनिया में हड़कंप, दिल्ली-जयपुर पर खतरा…















