पारा चढ़ा तो इस कोल्ड ड्रिंक बॉटलर कंपनी के शेयरों में बढ़ी गर्मी, एक महीने में 24% का उछाल

पारा चढ़ा तो इस कोल्ड ड्रिंक बॉटलर कंपनी के शेयरों में बढ़ी गर्मी, एक महीने में 24% का उछाल

Authored By: Suman

Published On: Saturday, March 29, 2025

Updated On: Saturday, March 29, 2025

कोल्ड ड्रिंक बॉटलर कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल, एक महीने में 24% की बढ़त
कोल्ड ड्रिंक बॉटलर कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल, एक महीने में 24% की बढ़त

गर्मी से जुड़े कई कारोबारों की चांदी होने का अनुमान है. मार्च महीने में ही शीतल पेय से जुड़ी कंपनी Varun Beverages के शेयर करीब 24 फीसदी तक उछल गए हैं.

Authored By: Suman

Updated On: Saturday, March 29, 2025

Cold Drink bottler Share: पारा चढ़ने से जहां लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है वहीं गर्मी से जुड़े कई कारोबारों की चांदी होने का अनुमान है. ऐसा ही एक कारोबार है कोल्ड ड्रिंक्स का. शीतल पेय से जुड़ी एक कंपनी है वरुण बेवेरेजेज (Varun Beverages Ltd ) .  मार्च महीने में ही इस कंपनी के शेयर करीब 24 फीसदी तक उछल गए हैं.

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो गत 28 फरवरी को Varun Beverages के शेयर की बीएसई पर कीमत 435 रुपये के आसपास थी. लेकिन महीने के अंत में 28 मार्च को इसकी कीमत बढ़कर 540 रुपये के आसपास हो गई. 31 मार्च सोमवार को ईद की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा.

हालांकि अगर पूरे साल की बात करें तो जनवरी से मार्च तक इस शेयर में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार 28 मार्च को यह शेयर करीब आधा फीसदी उछलकर 539.60 रुपये तक पहुंच गया. यही नहीं 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर 419.40 रुपये से तुलना करें तो यह शेयर करीब 29 फीसदी चढ़ चुका है

क्या करती है कंपनी

बॉटलिंग कंपनी किसी कंपनी से मिले ड्रिंक इनग्रेडिएंट को पानी के साथ मिलाकर उन्हें केन या बोतलों में पैक करती है. वरुण बेवेरेजेज दिग्गज कोल्ड ड्र्र्रिंक कंपनी पेप्सिको की बॉटलर है. यह पेप्सिको के फ्रेंचाइज का संचालन करती है और कंपनी कई तरह के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक और नॉन कार्बोनेटेड बेवरेजेज का उत्पादन एवं वितरण करती है. इसमें पानी भी शामिल है. इसके बाद यह इसे पेप्सिको के ट्रेडमार्क के तहत बेचती है.

यह भारत की प्रमुख पेय कंपनी नहीं है बल्कि यह पेप्सिको की दुनिया में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है. यह भारत में पेप्सी की तरफ से उसके पेप्सी ब्लैक, माउंटन ड्यू, स्टिंग, नींबूज, ट्रॉपिकाना जूसेज, एक्वाफिना वाटर जैसे बहुत से उत्पादों का उत्पादन करती है. इसको भारत में 27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मिली हुई है. इसके अलावा इसे नेपाल, श्रीलंका, मोरक्को, जाम्बिया, जिम्बाबवे के लिए भी फ्रेंचाइजी मिली है. हालांकि इसकी आय का करीब 80 फीसदी हिस्सा भारतीय कारोबार से आता है.

क्या कहते हैं ब्रोकरेज

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 680 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है यानी ब्रोकर को लगता है कि अभी इस शेयर की कीमत में करीब 25 फीसदी की और बढ़त हो सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं और भविष्य में ग्रोथ की अच्छी संभावना है. इस वजह से ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है.

इसी तरह एक और ब्रोकरेज सिटी रिसर्च भी शॉर्ट टर्म में इस शेयर को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 90 दिनों में गर्मी के मौसम की बिक्री की वजह से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है. इसी तरह जेएम फाइनेंशियल ने भी 675 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें