डेली करेंट अफेयर्स Tuesday, 22 July 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Monday, July 21, 2025

Updated On: Monday, July 21, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 22 July 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 मंगलवार, 22 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई, 2025 को किस जगह होने वाला वेटरन्स क्रिकेट मैच रद कर दिया गया?

(A) मुंबई
(B) बर्मिंघम
(C) शारजाह
(D) मेलबोर्न

(B)
दरअसल, यह मैच इसलिए रद कर दिया गया, क्योंकि शिखर धवन, हरभजन, यूसुफ पठान और इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इन्कार कर दिया था. टूर्नामेंट 18 जून, 2025 से शुरू हुआ था और फाइनल 2 अगस्त को होना है.

Q2. किस न्यायाधीश के खिलाफ केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने जा रही है?

(A) जस्टिस यशवंत वर्मा
(B) जस्टिस वी रामास्वामी
(C) जस्टिस सौमित्र सेन
(D) सीवी नागार्जुन रेड्डी

(A)
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के अनुसार, जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लाए जाने वाले महाभियोग प्रस्ताव पर 100 से अधिक सांसद हस्ताक्षर कर चुके हैं. नियमों के अनुसार, किसी न्यायाधीश को हटाने के प्रस्ताव पर लोकसभा में कम से कम 100 और राज्यसभा में 50 सदस्यों का हस्ताक्षर होना आवश्यक है.

Q3. सबसे तेजी से पेमेंट करने वाला दुनिया का अग्रणी देश कौन बन गया है?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) फ्रांस

(C)
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत यूपीआइ के माध्यम से हर महीने 1800 करोड़ से अधिक लेनदेन करता है. यूपीआइ ट्राजैक्शन के चलते भारत नकदी और कार्ड आधारित भुगतान से बहुत आगे निकल गया है और तेजी से डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में यूपीआइ से 1839 करोड़ ट्रांजैक्शन के माध्यम से 24.03 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. पिछले साल जून में यह आंकड़ा 1388 करोड़ रुपये था यानी एक वर्ष में 32 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई. भारत में यूपीआइ से 49.1 करोड़ से ज्यादा लोग और 65 लाख व्यापारी जुड़े हैं. यह भारत के कुल डिजिटल पेमेंट का 85 प्रतिशत हिस्सा बन चुका है. साथ ही दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल पेमेंट्स में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान देता है.

Q4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के अगले तीन चरणों की मेजबानी के अधिकार किस देश को सौंप दिए हैं?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
आइसीसी ने 20 जुलाई, 2025 को संपन्न अपने वार्षिक सम्मेलन में यह निर्णय किया. दो साल के चक्र पूरे होने के बाद 2027, 2029 और 2031 में होने वाले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल संभवत: हर वर्ष जून में आयोजित किए जाएंगे, जो इंग्लैंड में क्रिकेट सत्र का समय होता है.

Q5. आइसीसी महिला क्रिकेट पहल-2024 का पुरस्कार किसे दिया गया है?

(A) भूटान
(B) वानुआतू
(C) नामीबिया
(D) A और B दोनों को

(D)
नेपाल और भूटान सहित आठ देशों नेआइसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार-2024 में शीर्ष पुरस्कार हासिल किए हैं. अमेरिका को आइसीसी एसोसिएट सदस्य वर्ष की पुरुष टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला. अमेरिका, नेपाल और भूटान के अलावा इंडोनेशिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, तंजानिया और वानुआतू को भी पुरस्कार मिले. क्रिकेट नामीबिया को देश में जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए एशबर्टन क्वाटा मिनी क्रिकेट कार्यक्रम के लिए आइसीसी वर्ष की विकास पहल का पुरस्कार मिला. आइसीसी के अध्यक्ष भारत के जय शाह हैं.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Monday, July 21, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण