डेली करेंट अफेयर्स Tuesday 03 June 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Tuesday 03 June 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Monday, June 2, 2025
Updated On: Monday, June 2, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 मंगलवार, 03 जून 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1.भारत और मंगोलिया की सेनाओं के बीच 31 मई, 2025 से आरंभ हुए सालाना संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफैंट’ के बीच कहां आरंभ हुआ है?
(A) उलानबटोर
(B) जैसलमेर
(C) पोखरन
(D) इनमें से कहीं नहीं
Q2. शहरी बुनियादी परियोजनाओं के लिए विश्व के किस संगठन ने भारत को 10 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है?
(A) विश्व बैंक
(B) आइएमएफ
(C) विश्व श्रम संगठन
(D) एशियाई विकास बैंक
Q3. नगालैंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सभी सात विधायकों द्वारा राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीडीपी) के साथ विलय कर लेने से किसके नेतृत्व वाली पार्टी को 60 सदस्यीय विधानसभा में 31 मई, 2025 को पूर्ण बहुमत हासिल गया?
(A) नेइफ्यू रियो
(B) केजी केन्ये
(C) यानथुंगो पैटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4. नासा का नेतृत्व करने के लिए एलन मस्क के किस सहयोगी का नामांकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 मई, 2025 को वापस ले लिया?
(A) स्टीवन क्वास्ट
(B) जैरेड इसाकमैन
(C) वी रामास्वामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने 31 मई, 2025 को किस पूर्व प्रधानमंत्री पर सामूहिक हत्या सहित कई आरोपों में अभियोग लगाया?
(A) खालिदा जिया
(B) मुजीबुर्रहमान
(C) शेख हसीना
(D) असदुज्जमां खान
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Monday, June 2, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।