डेली करेंट अफेयर्स Friday 16 May 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Friday 16 May 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Thursday, May 15, 2025
Updated On: Thursday, May 15, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शुक्रवार, 16 मई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. ‘भार्गवास्त्र’ के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(A) भारत ने 14 मई, 2025 को ओडिशा के गोपालपुर फायरिंग रेंज में ड्रोन के झुंड को नष्ट करने वाले इस एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया.
(B) डीआरडीओ के लिए इस सिस्टम को सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (एसडीएएल) ने काफी कम लागत में तैयार किया है.
(C) ‘भार्गवास्त्र’ ढाई किलोमीटर की दूरी पर छोटे ड्रोन का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने की उन्नत क्षमता से युक्त है. इसमें रक्षा की पहली परत के रूप में माइक्रो रॉकेट का उपयोग किया गया है, जो 20 मीटर की घातक त्रिज्या वाले ड्रोन के झुंड को नष्ट करने में सक्षम है.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
Q2.ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की आक्रामकता को देखते हुए पाकिस्तान ने गलती से सीमा पार गए बीएसएफ के किस जवान को 21 बाद 14 मई, 2025 को लौटा दिया?
(A) पूर्णम कुमार साव
(B) मुहम्मदुल्लाह
(C) हरि प्रसाद साह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत के पलटवार से पस्त पाकिस्तान ने किस समझौते को स्थगित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है?
(A) चिनाब संधि समझौता
(B) झेलम संधि समझौता
(C) सिंधु जल संधि समझौता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4. किस बलूच नेता ने 14 मई, 2025 को एलान किया कि बलूचिस्तान अब आजाद है और यह पाकिस्तान से अलग है?
(A) मीर यार बलूच
(B) नवाब असलम रायसेनी
(C) मीर अब्दुल करीम नायर
(D) काजी मुहम्मद ताहिर
Q5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 मई, 2025 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आतंकी सरगना के रूप में चर्चित रहे सीरिया के किस राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनसे हाथ भी मिलाया?
(A) बशर अल असद
(B) अहमद अल-शारा
(C) हाफिज अल असद
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Thursday, May 15, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।