States News
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में पूरी दिल्ली करेगी एक दिन में ही मतदान, 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में पूरी दिल्ली करेगी एक दिन में ही मतदान, 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, February 4, 2025
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए बुधवार को एक ही चरण में मतदान होगा. राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बार का चुनाव खास है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में साथ रही INDI गठबंधन की पार्टियां अब एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि, INDIA गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. इस चुनाव के नतीजे न केवल दिल्ली की राजनीति बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा संदेश देंगे.
दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, 13,766 मतदान केंद्र तैयार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आंकड़ों के अनुसार, इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. राजधानी में कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 733 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने वोट डाल सकें.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव आयोग ने दिल्ली में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बलों और चुनाव आयोग की विशेष टीमों को तैनात किया गया है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
INDIA गठबंधन में इसलिए हुआ बिखराव
गठबंधन के दो प्रमुख दल – कांग्रेस और आम आदमी पार्टी – दिल्ली में एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. आपस में इनके नेताओं ने एक-दूसरे पर सियासी हमला किया. माना जा रहा है कि एक विशेष जाति वर्ग के वोटों की खातिर INDI गठबंधन में यह बिखराव देखने को मिला. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी का साथ दिया. समावादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में रोड शो और चुनाव प्रचार किया. हालांकि, मुस्लिम वोट बैंक इस बार किधर जाएगी, यह कहना राजनीतिक पंडितों के लिए मुश्किल हो रहा है. मुस्लिम बहुल विधानसभा में मतदाताओं के मन में क्या है, खुलकर सामने नहीं आ रहा है.
अमित शाह की अगुवाई में 40 स्टार प्रचारकों ने संभाली थीं कमान
भाजपा (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर करने के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की टीम मैदान में उतारी थी, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे. चुनाव प्रचार के दौरान, मोदी ने दिल्ली में तीन बड़ी रैलियों को संबोधित किया और जनता से ‘आप-दा’ को हटाकर भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में 5 और 8 फरवरी को रहेगा Dry Day, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में भी रहेगी छुट्टी