डेली करेंट अफेयर्स Monday, 18 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Sunday, August 17, 2025

Updated On: Sunday, August 17, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 August 2025

Daily Current Affairs 18 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 सोमवार, 18 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. किसने वोट चोरी व SIR मुद्दे पर देश के सामने अपनी बात रखी और वोट चोरी का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं को स्पष्ट जवाब दिया?

(A) मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
(B) निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू
(C) निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोश
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार 17 अगस्त, 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया. राहुल गांधी के आरोप पर उन्होंने कहा कि उन्हें 7 दिन में हलफनामा देना होगा या फिर देश से माफी मांगनी होगी.

Q2. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किस व्यक्ति के नाम की घोषणा 17 अगस्त, 2025 को की?

(A) संतोष गंगवार
(B) थावर चंद गहलोत
(C) ओम माथुर
(D) सीपी राधाकृष्णन

(D)
सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और तमिलनाडु के रहने वाले हैं. चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को 31 जुलाई, 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले, उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में काम किया. इसके अलावा, वे तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं.

Q3. कानूनीभारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के किस स्थान पर प्रतिष्ठित 605 फीट ऊंचे स्पेस नीडल पर ध्वजारोहण किया गया?

(A) वाशिंगटन
(B) न्यूयॉर्क
(C) सिएटल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C)
यह पहली बार था, जब किसी विदेशी राष्ट्र का झंडा इस लोकप्रिय अमेरिकी स्थल पर लहराया. इसका निर्माण 1962 में किया गया था.

Q4. भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन ने पाकिस्तान को अगस्त 2025 में कौन-सी पनडुब्बी सौंपी?

(A) हैरियर
(B) सी मैरीन
(C) ओसियन ओपन
(D) हैंगर क्लास

(D)
चीन ने पाकिस्तान को तीसरी आधुनिक हैंगर पनडुब्बी सौंपी. यह चीन द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली आठ हैंगर क्लास पनडुब्बियों में से तीसरी है.

Q5. किस एआइ प्लेटफॉर्म ने कमाई के मामले में बाकी प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया है?

(A) चैटजीपीटी
(B) एंथ्रोपिक
(C) ग्रोक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A)
अमेरिकी कंपनी ओपनएआइ के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) मोबाइल एप चैटजीपीटी ने कमाई के मामले में सभी प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ दिया है. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, मई 2023 में लॉन्च होने के बाद से अब तक चैटजीपीटी मोबाइल एप को आइओएस और एंड्रायड प्लेटफॉम से दो अरब डॉलर से अधिक का राजस्व मिला है. अकेले 2025 में इस एप के राजस्व में 673 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि रही है. इस एप के 2025 में अब तक 31.8 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं. अब तक चैटजीपीटी का प्रति इंस्टाल राजस्व औसत 2.91 डॉलर है. एंथ्रोपिक का क्लाड़ 2.25 डॉलर के साथ दूसरे और एलन मस्क का ग्रोक 0.75 डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर रहा है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Sunday 17 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 August 2025
  • Current Affairs Of Saturday 16 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 August 2025
  • Current Affairs Of Friday 15 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 15 August 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Sunday, August 17, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण