डेली करेंट अफेयर्स Wednesday, 20 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Tuesday, August 19, 2025

Updated On: Tuesday, August 19, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 20 August 2025

Daily Current Affairs 20 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 बुधवार, 20 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) ने किस राज्य के छह जिलों में सोने का भंडार होने की पुष्टि की है?

(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा

(D)
ओडिशा के जिन जिलों में सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है, उनमें देवगढ़, सुंदरगढ़, नवरंगपुर, क्योंझर, अनुगुल और कोरापुट शामिल हैं. इन जिलों में राज्य सरकार जल्द ही सोने की खदानों की नीलामी करने की तैयारी में है. देवगढ़ के अड़स-रामपल्ली में खोज पूरी हो चुकी है. यहां खदान की नीलामी के लिए ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन और जीएसआइ मिलकर काम कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि भारत में हर साल करीब 700 से 800 टन सोने का आयात किया जाता है, जबकि घरेलू उत्पादन महज 1.6 टन ही है. देश का सबसे बड़ा सोना उत्पादक राज्य कर्नाटक है, जहां हुल्टी और कोलार गोल्ड फील्ड इसके लिए मशहूर हैं..

Q2. देश का पहला निजी गणित अनुसंधान संस्थान 18 अगस्त, 2025 को कहां खुला?

(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) पुणे
(D) नई दिल्ली

(A)
लोढ़ा फाउंडेशन ने मुंबई में लोढ़ा गणितीय विज्ञान संस्थान स्थापित किया है. इसका नेतृत्व प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. वी. कुमार मूर्ति करेंगे. इसमें दुनियाभर के शीर्ष शोधकर्ता और गणितज्ञ शामिल होंगे..

Q3. राजस्थान के किस जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर को काशी और अयोध्या की तर्ज पर कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की योजना है?

(A) अलवर
(B) सीकर
(C) जयपुर
(D) अजमेर

(B)
केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत 87.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना में श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल मार्च तक भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा.

Q4. केंद्र सरकार ने किस रोजगार योजना का पोर्टल 18 अगस्त, 2025 को लॉन्च कर दिया?

(A) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(B) जवाहर रोजगार योजना
(C) प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार, इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वालों और नियोक्ताओं दोनों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. योजना का कुल बजट करीब 1 लाख करोड़ रुपये है. यह योजना 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक लागू रहेगी. इसका लक्ष्य दो साल में 3.5 करोड़ नई नौकरियां उत्पन्न करना है.

Q5. लड़कियों/महिलाओं के लिए महाराष्ट्र में अब कौन-सी नई योजना शुरू करने का प्रस्ताव है?

(A) लाड़की बहिन योजना
(B) लाड़की सून योजना
(C) लाड़ली बहन योजना
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अनुसार, घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लाड़की सून (प्यारी बहू) योजना आरंभ की जाएगी. इसका उद्देश्य पीड़ित बहुओं को सहायता प्रदान करना और उन घरों को सम्मानित करना है, जहां सास-बहू के बीच मधुर संबंध बने रहते हैं.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Monday 18 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 19 August 2025
  • Current Affairs Of Monday 18 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 August 2025
  • Current Affairs Of Sunday 17 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 August 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Tuesday, August 19, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण