डेली करेंट अफेयर्स Thursday, 21 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Wednesday, August 20, 2025

Updated On: Wednesday, August 20, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 21 August 2025

Daily Current Affairs 21 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 गुरुवार, 21 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. भारतीय वायुसेना के लिए किस तरह के 97 लड़ाकू विमानों की खरीद को केंद्र सरकार द्वारा 19 अगस्त, 2025 को मंजूरी दी गई?

(A) राफेल
(B) जगुआर
(C) एफ-16
(D) एलसीए मार्क 1ए

(D)
इन लड़ाकू विमानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड की देखरेख में तैयार कराया जाएगा. नए एलसीए मार्क 1ए में स्वदेशी सामग्री 65 प्रतिशत से अधिक होगी.

Q2. विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए ने सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व जस्टिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना साझा उम्मीदवार बनाया है?

(A) के राधाकृष्णन
(B) बी सुदर्शन रेड्डी
(C) वाइबी चंद्रचूड़
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अब भाजपा के इस दांव के जवाब में विपक्ष ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना से जुड़े रेड्डी को उम्मीदवार बनाकर एनडीए के सहयोगी दलों चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देसम और चंद्रशेखर राव की बीआरएस को घेरने की चाल चल दी है.

Q3. सितंबर 2025 में यूएई में होने वाले एशिया कप क्रिकेट (टी-20) के लिए भारतीय टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?

(A) शुभमन गिल
(B) सूर्यकुमार यादव
(C) रोहित शर्मा
(D) रिषभ पंत

(B)
शुभमन गिल को एशिया कप के लिए उपकप्तान बनाया गया है.

Q4. संसद ने 19 अगस्त, 2025 को कौन-सा बिल पारित कर दिया?

(A) पीएम-सीएम बिल
(B) गैंबलिंग एप बिल
(C) खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
इस विधेयक का उद्देश्य महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों पर विशेष ध्यान देते हुए भारत के खनिज क्षेत्र को और अधिक उदार व आधुनिक बनाना है. इस विधेयक के जरिये मूल खान एवं खनिज अधिनियम, 1957 में संशोधन किया गया. इसे पहले 12 अगस्त को लोकसभा से पारित किया गया है. 19 अगस्त को इसे राज्यसभा से पारित किया गया.

Q5. पूर्वोत्तर भारत में किस जगह आइआइएम खोलने से संबंधित बिल 19 अगस्त को लोकसभा से पारित कर दिया गया?

(A) गुवाहाटी
(B) आइजोल
(C) अगरतला
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
लोकसभा ने गुवाहाटी (असम) में आइआइएम खोलने से संबंधित विधेयक को 19 अगस्त, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी. इस आइआइएम के गठन पर 550 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके लिए आइआइएम (संशोधन) विधेयक, 2025 सदन में भारी हंगामे के बीच पारित किया गया. उल्लेखनीय है कि मेघालय के शिलांग के बाद पूर्वोत्तर में यह दूसरा आइआइएम होगा.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Wednesday 20 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 20 August 2025
  • Current Affairs Of Monday 18 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 19 August 2025
  • Current Affairs Of Monday 18 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 August 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Wednesday, August 20, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण