देश की बेटियों ने संभाली सरहद की कमान, पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब

देश की बेटियों ने संभाली सरहद की कमान, पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, May 27, 2025

Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025

Operation Sindoor BSF Women empowerment in armed forces
Operation Sindoor BSF Women empowerment in armed forces

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की महिला जवानों ने एक बार फिर देश की रक्षा में अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया है. "ऑपरेशन सिंदूर" (Operation Sindoor) के दौरान BSF की महिला कर्मियों ने अग्रिम मोर्चों पर पाकिस्तान की ओर से हो रही नापाक हरकतों का डटकर जवाब दिया, जिससे पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025

Operation Sindoor BSF, Women Empowerment in Armed Forces : BSF के आईजी, जम्मू फ्रंटियर, शशांक आनंद ने मीडिया से बातचीत में बताया, “ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान बीएसएफ की महिला कर्मियों ने अग्रिम ड्यूटी चौकियों पर साहसपूर्वक मुकाबला किया. हमारी बहादुर महिला सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी ने एक अग्रिम चौकी की कमान संभाली. कांस्टेबल मंजीत कौर, मलकीत कौर, ज्योति, सम्पा और स्वप्ना समेत अन्य महिला जवानों ने पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी और ड्रोन हमलों का डटकर सामना किया.”

एक चौकी का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव

इस दौरान पाकिस्तान की ओर से BSF की चौकियों पर लगातार ड्रोन हमले और गोलाबारी की गई. इस हमले में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कांस्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार वीरगति को प्राप्त हुए. बीएसएफ ने इन वीर सपूतों को सम्मान देने के लिए दो अग्रिम पोस्टों का नाम उनके नाम पर रखने और एक चौकी का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव दिया है.

एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की साजिश

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर फिर से आतंक की साजिशें तेज़ हो गई हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के आईजी जम्मू फ्रंटियर शशांक आनंद ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. शशांक आनंद ने कहा,”हमें लगातार इनपुट मिल रहे हैं कि आतंकवादी अपने लॉन्चपैड्स और शिविरों में लौट चुके हैं और वे एलओसी (नियंत्रण रेखा) और आईबी (अंतरराष्ट्रीय सीमा) पर घुसपैठ की फिराक में हैं.” उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा बलों को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है. बीएसएफ और सेना के जवानों को अग्रिम चौकियों पर निगरानी बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

BSF ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का एक बार फिर मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड मस्तपुर को नष्ट कर दिया. यह कड़ी कार्रवाई आरएस पुरा सेक्टर में की गई, जहां बीते दिनों पाकिस्तान ने लगातार बीएसएफ चौकियों और रिहायशी गांवों को निशाना बनाया था.

आरएस पुरा सेक्टर के बीएसएफ डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) चित्तर पाल ने बताया, “9 मई को पाकिस्तान ने हमारी कई अग्रिम चौकियों पर फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियारों और मोर्टार से हमला किया. उन्होंने हमारे गांव अब्दुलियान को भी निशाने पर लिया, लेकिन हमारे बीएसएफ जवानों ने तुरंत और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की.”

DIG चित्तर पाल ने आगे कहा कि जैसे ही पाकिस्तान ने सीधी फायरिंग कम की, उन्होंने ड्रोन गतिविधियों को बढ़ा दिया. इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड्स को सक्रिय किया जा रहा था और भारत में घुसपैठ की योजना बनाई जा रही थी. इस ऑपरेशन के ज़रिए BSF ने न केवल पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया, बल्कि यह भी संदेश दे दिया कि भारत अपनी सरहदों की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है और किसी भी दुस्साहस का सख्त जवाब देगा.

देश की बेटियाँ किसी भी मोर्चे पर पीछे नहीं

बीएसएफ के इस ऐतिहासिक अभियान में महिला कर्मियों की भूमिका ने यह सिद्ध कर दिया है कि देश की बेटियाँ किसी भी मोर्चे पर पीछे नहीं हैं. जहां दुश्मन ने उम्मीद नहीं की थी, वहीं से उसे मुँहतोड़ जवाब मिला. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) न केवल बीएसएफ (BSF) की सैन्य रणनीति का प्रतीक बना, बल्कि इसमें शामिल महिला जवानों की भूमिका ने इसे नारी शक्ति के अद्वितीय उदाहरण के रूप में स्थापित कर दिया है.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें