243 में कितनी कांग्रेस की, कितनी सहयोगियों की? सीट बंटवारे पर राजद की अहम रणनीतिक बैठक

243 में कितनी कांग्रेस की, कितनी सहयोगियों की? सीट बंटवारे पर राजद की अहम रणनीतिक बैठक

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, April 15, 2025

Updated On: Tuesday, April 15, 2025

243 सीटों पर सीट बंटवारा: राजद की रणनीतिक बैठक में कांग्रेस और सहयोगी दलों की हिस्सेदारी तय
243 सीटों पर सीट बंटवारा: राजद की रणनीतिक बैठक में कांग्रेस और सहयोगी दलों की हिस्सेदारी तय

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर सीटों का गुणा-भाग शुरू हो गया है. हर दल अपने सहयोगियों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर चुका है. RJD नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली आकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) सहित पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ बैठक की. गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर अभी कई दौर का मंथन होगा. अगली बैठक अब पटना में होने की सूचना जारी की गई है.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Tuesday, April 15, 2025

Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. यह बैठक आगामी राजनीतिक रणनीतियों और विपक्षी एकजुटता को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इसमें संसद के आगामी सत्र की रणनीति, राज्यों में गठबंधन की स्थिति और साझा मुद्दों पर समन्वय को लेकर चर्चा हुई.

तेजस्वी यादव बोले – कांग्रेस के साथ सकारात्मक चर्चा हुई

RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बैठक को “सकारात्मक और रचनात्मक” बताया है. उन्होंने कहा कि हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है. 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ फिर से बैठक करेंगे. हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारा लक्ष्य बिहार को मजबूती से आगे बढ़ाना है.

उन्होंने केंद्र और राज्य की मौजूदा सरकारों पर भी तीखा हमला बोला. तेजस्वी ने कहा, “20 साल से राज्य में और 11 साल से केंद्र में NDA की सरकार है, लेकिन इसके बावजूद बिहार आज देश का सबसे गरीब राज्य है. यहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन यहीं से होता है. अब समय आ गया है कि हम इन मुद्दों पर चुनाव लड़ें और जनता के सामने सच्चाई रखें.”

राजद नेता ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन की प्राथमिकता अब जनहित के मुद्दे होंगे और सीट बंटवारे पर भी जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि महागठबंधन एकजुट होकर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में NDA को कड़ी चुनौती देगा.

गठबंधन को और मजबूती देने की दिशा में प्रयास जारी

बैठक के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक सकारात्मक और सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही, जिससे संकेत मिलता है कि कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन को और मजबूती देने की दिशा में प्रयास जारी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुए चुनावों और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए विपक्षी दलों के बीच सहयोग और तालमेल की आवश्यकता को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का तीखा हमला: कांग्रेस-राजद चल रहा है में आंख मिचौली का खेल

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच चल रहे गठबंधन को “बेमेल” करार देते हुए उस पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का कोई स्थायी एजेंडा नहीं है. दोनों दल एक-दूसरे के कद को कम करने की कोशिश में लगे रहते हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा, “कांग्रेस और राजद का गठबंधन बेमेल गठबंधन है. दोनों का असली एजेंडा एक-दूसरे को कमजोर करना है. RJD कभी नहीं चाहेगी कि कांग्रेस बिहार में फिर से अपना राजनीतिक आधार मजबूत करे. कांग्रेस चाहती है कि वह राज्य में राजद का बड़ा भाई बनी रहे. यह आंख मिचौली का खेल है.”

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता में बने रहने की लालसा से प्रेरित है, न कि जनहित के मुद्दों को लेकर. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अब इन बेमेल और अवसरवादी गठबंधनों की हकीकत समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में जनता इन्हें करारा जवाब देगी.” जायसवाल के इस बयान से स्पष्ट है कि भाजपा विपक्षी खेमे को लेकर आक्रामक रणनीति अपना रही है और गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े करने की कोशिश कर रही है.

बिहार विधानसभा में राजनीतिक दलों की संख्या

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से NDA के पास अब 137 विधायकों का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास 106 विधायक रह गए हैं. एनडीए में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. पहले 78 विधायकों वाली भाजपा अब 80 विधायकों वाली पार्टी बन गई है. वर्तमान स्थिति के अनुसार, भाजपा के पास 80, राजद के पास 77, जदयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, भाकपा माले के पास 11, हम पार्टी के पास 4, माकपा और भाकपा के पास 2-2, एआईएमआईएम के पास 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें