डेली करेंट अफेयर्स Tuesday, 22 July 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Tuesday, 22 July 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Monday, July 21, 2025
Updated On: Monday, July 21, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 मंगलवार, 22 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई, 2025 को किस जगह होने वाला वेटरन्स क्रिकेट मैच रद कर दिया गया?
(A) मुंबई
(B) बर्मिंघम
(C) शारजाह
(D) मेलबोर्न
Q2. किस न्यायाधीश के खिलाफ केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने जा रही है?
(A) जस्टिस यशवंत वर्मा
(B) जस्टिस वी रामास्वामी
(C) जस्टिस सौमित्र सेन
(D) सीवी नागार्जुन रेड्डी
Q3. सबसे तेजी से पेमेंट करने वाला दुनिया का अग्रणी देश कौन बन गया है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) फ्रांस
Q4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के अगले तीन चरणों की मेजबानी के अधिकार किस देश को सौंप दिए हैं?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. आइसीसी महिला क्रिकेट पहल-2024 का पुरस्कार किसे दिया गया है?
(A) भूटान
(B) वानुआतू
(C) नामीबिया
(D) A और B दोनों को
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Monday, July 21, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।