डेली करेंट अफेयर्स Monday, 21 July 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Monday, 21 July 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Sunday, July 20, 2025
Updated On: Sunday, July 20, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 सोमवार, 21 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. सीरिया के किस शहर में द्रूज समुदाय एवं बेदुईन जनजातियों के बीच झड़पों के बाद व्यापक हिंसा हुई?
(A) लताकिया
(B) हमा
(C) स्वेदा
(D) दमिश्क
Q2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 से 26 जुलाई, 2025 को किस/किन देश/देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं?
(A) युनाइटेड किंगडम
(B) मालदीव
(C) आयरलैंड
(D) A और B दोनों
Q3. लक्षद्वीप प्रशासन रक्षा उद्देश्यों के लिए द्वीपसमूह के किस आबाद द्वीप का अधिग्रहण करने पर विचार कर रहा है?
(A) कल्पेनी
(B) बित्रा
(C) चेतलाट
(D) अंद्रोत्त
Q4. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास तिब्बत में किस नदी पर चीन ने 167.8 अरब डॉलर की लागत से बनने वाले बांध का निर्माण 19 जुलाई, 2025 को औपचारिक तौर पर आरंभ कर दिया?
(A) गंगा
(B) यांगत्सी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. फेडरेशन ऑफ इंडियन पॉयलट्स (एफआइपी) ने अमेरिका के किस/किन समाचार पत्र समूह के खिलाफ 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर उनकी हालिया रिपोर्टों के लिए औपचारिक नोटिस भेजकर कानूनी कार्यवाही शुरू की है?
(A) द वाल स्ट्रीट जर्नल
(B) रायटर
(C) वाशिंगटन पोस्ट
(D) A और C दोनों
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Sunday, July 20, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।