डेली करेंट अफेयर्स Thursday 26 June 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Wednesday, June 25, 2025
Updated On: Wednesday, June 25, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 गुरुवार, 26 जून 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. लंबे इंतजार के बाद 41 साल बाद भारत के शुभांशु शुक्ला आखिर देश के दूसरे यात्री (राकेश शर्मा के बाद) के रूप में 25 जून, 2025 को अंतरिक्ष यात्रा पर गए. इस बारे में निम्न में से क्या सही है?
(A) वह नासा और स्पेसएक्स के एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रा पर गए हैं.
(B) इस मिशन को 25 जून, 2025 को दोपहर 12.01 बजे (भारतीय समयानुसार) लॉन्च किया गया.
(C) लखनऊ निवासी शुभांशु भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं, जो अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
Q2.इजराइल और ईरान के 12 दिन के युद्ध के बाद किस तिथि को युद्धविराम की घोषणा की गई?
(A) 25 जून, 2025
(B) 24 जून, 2025
(C) 23 जून, 2025
(D) 26 जून, 2025
Q3. इजराइल-ईरान संघर्ष पर विराम लगाने में किस देश ने अहम भूमिका निभाई?
(A) अमेरिका
(B) कतर
(C) बहरीन
(D) रूस
Q4.लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेली गई किस सीरीज/ट्रॉफी के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली?
(A) गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी
(B) मंसूर अली खान पटौदी ट्रॉफी
(C) इयान बॉथम-कपिलदेव ट्रॉफी
(D) एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी
Q5. पिछले दिनों किस पूर्व भारतीय स्पिनर का निधन हो गया?
(A) बिशन सिंह बेदी
(B) दिलीप दोषी
(C) चंद्रशेखर
(D) वेंकटराघवन
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Wednesday, June 25, 2025