डेली करेंट अफेयर्स Wednesday, 13 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Tuesday, August 12, 2025

Updated On: Tuesday, August 12, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 August 2025

Daily Current Affairs 13 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 बुधवार, 13 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1.सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर अपने फैसले में 11 अगस्त, 2025 को जो कहा, उसमें निम्न में से कौन-सी बात शामिल नहीं है?

(A) सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को हटाने और उन्हें आश्रय गृहों (डॉग शेल्टर) में रखने के आदेश दिए हैं.
(B) कोर्ट ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन इस काम में बाधा पैदा करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.
(C) कोर्ट ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और एनडीएमसी को आठ सप्ताह में कुत्तों के लिए आश्रय गृह बनाने और इसके बुनियादी ढांचे की रिपोर्ट देने को कहा.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
(D) 
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में कुत्तों को हटाने का काम जल्द शुरू हो. साथ ही, एक सप्ताह में हेल्पलाइन बनाएं, जिस पर सूचना मिलने के चार घंटे के भीतर कार्रवाई हो. अधिकारी रेबीज के टीकों की उपलब्धता के स्थानों व स्टाक की विस्तृत जानकारी रखें.

Q2. विमानों की कमी के कारण किस एयरलाइन ने आगामी एक सितंबर, 2025 से दिल्ली-वाशिंगटन की उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है?

(A) इंडिगो
(B) एअर इंडिया एक्सप्रेस
(C) एअर इंडिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) 
एअर इंडिया ने इसका मुख्य कारण बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की अनुपब्लधता बताया है, क्योंकि पुराने विमानों के बेड़े में नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसके अलावा, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते भी यह फैसला लिया गया है. उल्लेखनीय है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन वर्तमान में दिल्ली से वाशिंगटन के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती है. इसके लिए ड्रीमलाइनर विमानों का उपयोग किया जाता है.

Q3. उत्तर प्रदेश में किस शहर में स्थित एक प्राचीन भवन में बने मकबरे को ठाकुरद्वारा मंदिर बताए जाने का मामला 11 अगस्त, 2025 को विवाद में आ गया?

(A) फतेहाबाद
(B) फतेहपुर
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) संभल
(B) 
यह मकबरा यूपी के फतेहपुर शहर के आबूनगर में स्थित है. मंदिर-मठ संरक्षण समिति के आह्वान पर भाजपा, विहिप और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने भवन के अंदर मजारों में तोड़फोड़ की और भगवा ध्वज लहरा दिया.

Q4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड तेल खरीद के लिए भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ को किस देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका बताया है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं
(C)
15 अगस्त, 2025 को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात और चीन के लिए अमेरिकी टैरिफ में छूट की समयसीमा (12 अगस्त) समाप्त होने से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 अगस्त को कहा कि तेल खरीद के कारण भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ ने रूसी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया है.

Q5. गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 11 अगस्त, 2025 को किस न्यूज चैनल के संवाददाता अनल अल शरीफ और उनके तीन साथी मारे गए?

(A) रायटर, अमेरिका
(B) वाशिंगटन पोस्ट, अमेरिका
(C) अल जजीरा, कतर
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) 
अनस 2024 में पुलित्जर पुरस्कार पाने वाले गाजा के पत्रकारों के दल में शामिल थे. 28 वर्षीय अनस और उनके साथी गाजा सिटी के अल शिफा अस्पताल के नजदीक टेंट में रह रहे थे.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 14 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 August 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 12 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 12 August 2025
  • Current Affairs Of Sunday 10 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 11 August 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Tuesday, August 12, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण