डेली करेंट अफेयर्स Monday, 25 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Sunday, August 24, 2025

Updated On: Sunday, August 24, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 25 august 2025

Daily Current Affairs 25 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 सोमवार, 25 अगस्त 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1.वर्ष 2023 में चंद्रयान-3 मिशन के तहत भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बना था. इस मिशन की सफलता की याद में हर साल किस तिथि को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मनाया जाता है?

(A) 21 अगस्त
(B) 22 अगस्त
(C) 23 अगस्त
(D) 24 अगस्त

(C)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (23 अगस्त) पर अपने वीडियो संबोधन में घोषणा की कि भारत ‘अंतरिक्षयात्री पूल’ तैयार कर रहा है. उन्होंने युवाओं को इस पूल या समूह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

Q2. ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया’ के तहत भारत किस देश के साथ मिलकर छह पनडुब्बियां बनाएगा?

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) ब्रिटेन

(B)
छह महीने से अधिक समय तक अटके रहने के बाद केंद्र ने रक्षा मंत्रालय और मझगांव डाकयार्ड लिमिटेड (एमडीएल) को छह पनडुब्बियों की खरीद के सौदे पर जर्मन सहयोगी से बातचीत शुरू करने की मंजूरी दे दी है. ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया’ के तहत जर्मनी की मदद से इन पनडुब्बियों का निर्माण भारत में ही किया जाएगा.

Q3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार, भारत किस फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी के साथ साझेदारी में पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए इंजन बनाएगा?

(A) बोइंग
(B) एयरबस
(C) सफ्रान
(D) बोफोर्स

(C)
रक्षा मंत्री के अनुसार, पिछले एक दशक में रक्षा निर्यात लगभग 35 गुना बढ़ गया है. सरकार ने इस वर्ष रक्षा निर्यात में 30,000 करोड़ रुपये और 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.

Q4.  विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन (24-25 अगस्त, 2025) कहां आयोजित हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
इस सम्मेलन में 29 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष और 17 उपाध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर विट्ठलभाई पटेल की गौरव गाथा नाम से उनके जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.

Q5. न्यूयॉर्क के कार्नेल विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस के किस भारतीय प्रोफेसर को हाल में कंप्यूटर साइंस क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘गोडेल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?

(A) ईशान चट्टोपाध्याय
(B) वरुण मुखोपाध्याय
(C) हर्ष मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
गोडेल पुरस्कार सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है. ईशान को एक ऐसी समस्या के समाधान के लिए इस वर्ष (2025) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसने लगभग तीन दशकों से शोधकर्ताओं को उलझा रखा था. पश्चिम बंगाल के निवासी ईशान सैद्धांतिक कंप्यूटर वैज्ञानिक और आइआइटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं. उनका कहना है कि, ‘जब मैंने आइआइटी में प्रवेश लिया था, तब मुझे कंप्यूटर साइंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन मैंने जितने हो सके उतने कोर्स किए और प्रोफेसरों से अपनी शंका का समाधान करता रहा.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Wednesday 26 August 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 27 august 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 26 August 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 26 august 2025
  • Current Affairs Of Saturday 23 August 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 24 august 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Sunday, August 24, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण