डेली करेंट अफेयर्स Sunday, 14 September 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Saturday, September 13, 2025

Updated On: Saturday, September 13, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 september 2025

Daily Current Affairs 14 September 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 रविवार, 14 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1.देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?

(A) उन्होंने 12 सितंबर, 2025 को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करके अपना कामकाज संभाल लिया.
(B) उन्होंने संसद भवन जाकर राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में भी कार्यभार ग्रहण कर लिया.
(C) उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर उपराष्ट्रपति बने राधाकृष्णन देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाले बीजेपी-आरएसएस पृष्ठभूमि से जुड़े जीसरे व्यक्ति हैं. इससे पहले पूर्व बीजेपी-संघ की सियासत में रचे बसे भैरोंसिंह शेखावत और वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति रह चुके हैं.

Q2. वर्ल्ड फूड इंडिया-2025 के चौथे संस्करण का आयोजन 25-28 सितंबर को कहां होगा?

(A) यशोभूमि, दिल्ली
(B) भारत मंडपम, दिल्ली
(C) गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
(D) रिलायंस टॉवर, मुंबई

(B)
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. इसमें दुनियाभर के नीति-निर्माता, उद्योग जगत के दिग्गज, निवेशक और उद्यमी शामिल होंगे. इस बार न्यूजीलैंड और सऊदी अरब पार्टनर देश हैं, जबकि जापान, यूएई, वियतनाम व रूस फोकस देश के रूप में शामिल होंगे.

Q3. समुद्री सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए नौसेना के एक नए नौसैनिक अड्डे आइएनएस अरावली का उद्घाटन 12 सितंबर, 2025 को कहां किया गया?

(A) विशाखापत्तनम
(B) मुंबई
(C) गोवा
(D) गुरुग्राम

(D)
दिल्ली के नजदीक हरियाणा के गुरुग्राम में एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थापित यह अड्डा नौसेना के सभी सूचना एवं संचार केंद्रों से डाटा एकत्रित कर उसका विश्लेषण करेगा.

Q4. इजराइल के साथ बेहद करीबी रणनीतिक साझेदारी के बावजूद भारत फिलीस्तीन मुद्दे पर अपनी पारंपरिक नीति पर कायम है, जिसके उदाहरण के रूप में भारत ने 12 सितंबर, 2025 को संयुक्त राष्ट्र में इजराइल-फिलीस्तीन मुद्दे के समाधान के उद्देश्य से दो राष्ट्र के सिद्धांत पर हुए मतदान में किस राष्ट्र के गठन के पक्ष में वोट दिया?

(A) ग्रेटर इजराइल
(B) स्वतंत्र फिलीस्तीन
(C) स्वतंत्र गाजा
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
फ्रांस और सऊदी अरब के लाए प्रस्ताव के पक्ष में 142 देशों ने वोट दिया. अमेरिका, अर्जेंटीना सहित 10 देशों ने विरोध में वोट दिया.

Q5. ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी किस कंजरवेटिव एक्टिविस्ट और इंफ्लुएंसर की हत्या के आरोपित को घटना के 33 घंटे के भीतर 12 सितंबर, 2025 को वाशिंगटन काउंटी से गिरफ्तार कर लिया ?

(A) टायलर रॉबिन्सन
(B) चार्ली कर्क
(C) शेरिफ टायलर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B)
कर्क के हत्यारोपित टायलर रॉबिन्सन के बारे में उसके एक करीबी ने बताया कि वह इधर राजनीतिक तौर पर ज्यादा सक्रिय हो गया था और कर्क को फासिस्ट मानते हुए उनके विरोध में काफी मुखर था.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Saturday 13 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 september 2025
  • Current Affairs Of friday 12 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 12 september 2025
  • Current Affairs Of Thursday 11 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 11 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Saturday, September 13, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण