आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 28 February 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, February 27, 2025

Updated On: Saturday, March 1, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 28 february 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Table of Content

Q1. 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज (यूपी) में 45 दिन तक चले महाकुंभ के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?

(A) महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.
(B) विश्व के इस सबसे बड़े समागम में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जो कि एक कीर्तिमान है.
(C) अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शीर्ष प्रोफेसरों ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को परंपरा एवं प्रौद्योगिकी का संगम बताया.
(D) मकर संक्रांति (14 जनवरी) पर 7.64 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया.

(D)
न्यूयॉर्क (अमेरिका) में भारत के वाणिज्य दूतावास ने 24 फरवरी को एक विशेष चर्चा का आयोजन किया था, जिसका शीर्षक था ‘इनसाइट्स फ्रॉम द वर्ल्ड लार्जेस्ट स्प्रिचुअल गैदरिंग-महाकुंभ’.

Q2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवेशकों के लिए 35 वर्ष पुराने वीजा की जगह कितने अमेरिकी डॉलर में ‘गोल्ड कार्ड’ पेश करने की योजना बनाई है?

(A) 100 लाख डॉलर
(B) 50 लाख डॉलर
(C) 20 लाख डॉलर
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) में कहा कि अमीर और सफल लोग ये वीजा ले सकते हैं. वे काफी पैसा निवेश करेंगे, अधिक कर का भुगतान करेंगे और लोगों को नौकरी देंगे. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री होवार्ड ल्युटनिक के अनुसार, ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ दो सप्ताह में ईबी-5 वीजा की जगह ले लेगा. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी संसद ने 1990 में विदेशी निवेश को ध्यान में रखते हुए ईबी-5 वीजा शुरू किया था. यह 10 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करने और कम से कम 10 लोगों को रोजगार देने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है. ट्रंप ने कहा, यह गोल्ड कार्ड, ग्रीन कार्ड की तरह होगा और अमीर व प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए अमेरिकी नागरिकता लेने का रास्ता बनाएगा.

Q3.मुख्य चुनाव अधिकारियों का दो दिवसीय (4-5 मार्च, 2025) सम्मेलन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आइआइआइडीईएम) कहां आयोजित होगा?

(A) जयपुर, राजस्थान
(B) लखनऊ, यूपी
(C) इंदौर, मध्यप्रदेश
(D) नई दिल्ली

(D)
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों के सीईओ को इस सम्मेलन के दौरान विचार-विमर्श करने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने के लिए आमंत्रित किया है. इसमें 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

Q4. केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए किन चिकित्सकों को वर्तमान वर्ष (2025) के लिए प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार’ प्रदान किए गए?

(A) वैद्य तारा चंद शर्मा
(B) वैद्य माया राम उनियाल
(C) वैद्य समीर गोविंद जमदग्नि
(D) उपरोक्त में से सभी को

(D)
वैद्य तारा चंद शर्मा प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य और लेखक हैं. वैद्य माया राम उनियाल छह दशकों की सेवा के साथ द्रव्यगुण विज्ञान के प्रतिष्ठित विद्वान हैं. वैद्य समीर गोविंद जमदग्नि विश्व व्याख्यानमाला राष्ट्रीय सम्मेलन के संस्थापक हैं.

Q5. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) समुद्र में डूबी भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका और बेट द्वारका के तमाम रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान मार्च 2025 से आरंभ करने जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य निम्न में से क्या नहीं है?

(A) द्वारका के अवशेषों की खोज
(B) प्राप्त अवशेषों का काल निर्धारण
(C) पुरातात्विक तथा वैज्ञानिक अध्ययन करना
(D) उपरोक्त में से सभी सही हैं

(D)
इस अभियान में अरब सागर में समाहित द्वारका के 3.218 किलोमीटर चौड़े और 6.437 किलोमीटर लंबे क्षेत्र का पुरातात्विक सर्वेक्षण किया जाएगा. एएसआइ की ‘अंडरवाटर आर्कियोलॉजी विंग’ (यूएडब्ल्यू) के पुनर्गठन के बाद यह पहला बड़ा अभियान है. अरब सागर (गुजरात तट) में समुद्र की सतह पर बिखरे प्राचीन शहर की परत के नीचे के भी अवशेषों का उत्खनन कर जानकारी जुटाई जाएगी. समुद्र में डूबी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका और बेट द्वारका भारतीयों के लिए कौतूहल का विषय रहा है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Saturday, March 1, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण