डेली करेंट अफेयर्स Friday 02 May 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Friday 02 May 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Thursday, May 1, 2025
Updated On: Thursday, May 1, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शुक्रवार, 02 मई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (एनएसएबी) का पुनर्गठन करते हुए इसका अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वल्लभ डोभाल
(B) आलोक जोशी
(C) पीएम सिन्हा
(D) एके सिंह
Q2. समुद्र के किनारे बसे किस शहर के किनारे नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का लोकार्पण 30 अप्रैल, 2025 को किया गया?
(A) जगन्नाथ पुरी, ओडिशा
(B) दीघा, पश्चिम बंगाल
(C) आसनसोल, पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. मुंबई आतंकी हमले (26/11) सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल रहने वाले किस वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को 30 अप्रैल, 2025 को मुंबई पुलिस का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया?
(A) विवेक फनसालकर
(B) परमबीर सिंह
(C) देवेन भारती
(D) राकेश मारिया
Q4. भारतीय नौसेना की उड़ान प्रशिक्षक बनने वाली पहली महिला पायलट हैं?
(A) लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा
(B) अवनि चतुर्वेदी
(C) भावना कंठ
(D) मोहना सिंह जितरवाल
Q5.किस देश के अंतरिक्ष स्टेशन तियानगोंग पर छह महीने बिताने के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री 30 अप्रैल, 2025 को सुरक्षित धरती पर लौट आए?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Thursday, May 1, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।