डेली करेंट अफेयर्स Friday 18 April 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Friday 18 April 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Thursday, April 17, 2025
Updated On: Thursday, April 17, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1.भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने औपचारिक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत विधि मंत्रालय को प्रस्ताव भेजते हुए 16 अप्रैल, 2025 को अपने उत्तराधिकारी के रूप में आधिकारिक रूप से जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के नाम की सिफारिश की. इस बारे में निम्न में क्या सही है?
(A) वर्तमान में जस्टिस गवई सीजेआइ खन्ना के बाद सुप्रीम कोर्ट में सबसे वरिष्ठ जज हैं.
(B) सीजेआइ खन्ना के 13 मई को अवकाश ग्रहण करने के बाद जस्टिस गवई 14 मई, 2025 को भारत के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पद की शपथ दिलाएंगी.
(C) जस्टिस गवई का कार्यकाल लगभग छह महीने का होगा, जो नवबंर 2025 में उनकी सेवानिवृत्ति के साथ समाप्त होगा.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
Q2. वित्त वर्ष 2024-25 में कौन-सा देश लगातार चौथी बार भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) बांग्लादेश
Q3. गुरुग्राम (एनसीआर) में ट्रंप ब्रांड की दूसरी और भारत में छठी आवासीय परियोजना कौन बनाएंगे?
(A) स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स
(B) ट्रिबेका डेवलपर्स
(C) ट्रंप रेजिडेंस
(D) A और B
Q4. कोविड-19 महामारी के पांच वर्ष बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों के बीच किस मसौदे पर सहमति बनी है?
(A) कोविड संधि
(B) महामारी संधि
(C) पोलियो उन्मूलन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. भारत में पहली बार किस ट्रेन के अंदर एटीएम लगाई गई है?
(A) वंदे भारत एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस
(C) पंचवटी एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Thursday, April 17, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।