डेली करेंट अफेयर्स Saturday 07 June 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Friday, June 6, 2025

Updated On: Friday, June 6, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 07 June 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शनिवार, 07 जून 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1.फ्रांस से आयातित राफेल लड़ाकू विमान का ढांचा यानी फ्यूजलाज बनाने के लिए फ्रांस की कंपनी विमान निर्माण कंपनी दासौ एविएशन का भारत की किस कंपनी के साथ समझौता हुआ है?
(A) टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड
(B) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
(C) टाटा संस लिमिटेड
(D) टाटा एंटरप्राइजेज

(B)
फ्रांस की दासौ एविएशन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के बीच 5 जून, 2025 को समझौता हुआ. करार के तहत टीएएसएल राफेल का प्रमुख ढांचा बनाने के लिए हैदराबाद में एक अत्याधुनिक प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना करेगी. राफेल के पहले ढांचे का निर्माण वर्ष 2028 में होने की संभावना है.

Q2. . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली किस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे श्रीनगर पहली बार देश के दूसरे हिस्सों से रेल से जुड़ गया?
(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) दुरंतो एक्सप्रेस
(C) वंदे भारत
(D) नमो भारत

(C)
पहले चरण में कटरा से श्रीनगर तक दो वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है. जम्मू से श्रीनगर के बीच सीधा रेल सफर आगामी सितंबर से शुरू होगा.

Q3. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ के सिलसिले में किसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है?
(A) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)
(B) डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड
(C) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ
(D) उपरोक्त सभी

(D)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजमेंट और राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. इस बीच कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया. उल्लेखनीय है कि स्टेडियम की क्षमता 30 हजार ही थी, लेकिन वहां 2.5 लाख से अधिक लोग इकट्ठा हो गए.

Q4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जून, 2025 को 12 देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. निम्न में से कौन-से देश इसमें शामिल नहीं है?
(A) अफगानिस्तान
(B) म्यांमार
(C) बांग्लादेश
(D) चाड

(C)
जिन 12 देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें शामिल हैं : अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान एवं यमन. इसके अलावा, सात देशों (बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला) से आने वाले लोगों पर आंशिक प्रतिबंध होगा. यह प्रतिबंध 9 जून, 2025 से लागू हो जाएगा.

Q5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने 6 जून, 2025 को की गई घोषणा के अनुसार रेपो रेट में कितने बेस प्वाइंट की बड़ी कटौती कर दी?
(A) 50 आधार अंक
(B) 25 आधार अंक
(C) 1.0 आधार अंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
आरबीआइ के गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, 50 बेस प्वाइंट की कटौती के बाद रेपो रेट 6 से घटकर 5.5 प्रतिशत हो गया है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Friday, June 6, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण