डेली करेंट अफेयर्स Saturday 26 April 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Friday, April 25, 2025

Updated On: Friday, April 25, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 26 april 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शनिवार, 26 अप्रैल 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) के बाद 23 अप्रैल को सीसीएस (सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल) की बैठक में लिए पांच फैसलों के बाद भारत ने 24 अप्रैल को एक और बड़ा फैसला किया. इसके अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी तरह के भारतीय वीजा रद कर दिए गए. पाकिस्तानी नागरिकों को कब तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है?

(A) 27 अप्रैल, 2025
(B) 29 अप्रैल, 2025
(C) 30 अप्रैल, 2025
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने को कहा गया है, जबकि मेडिकल वीजा पर आए पाक नागरिकों को 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है. इसके अलावा, पाकिस्तान में रहने वाले सभी भारतीयों को भी स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है.

Q2. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के 48 घंटे के भीतर (24 अप्रैल को) अरब सागर में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत आइएनएस सूरत से मध्यम दूरी की कौन-सी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?

(A) आइएनएस अर्जुन
(B) एमआर-एसएएम
(C) ऑपरेशन पहलगाम
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल ‘एमआर-एसएएम’ की मारक क्षमता लगभग 70 किलोमीटर है.

Q3. कोच्चि में राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन 24 अप्रैल, 2025 को किस धावक ने 200 मीटर दौड़ में 20.40 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता?

(A) अनिमेष कुजूर
(B) अमलान बोरगोहाइ
(C) प्रवीण चित्रावेल
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
21 साल के ओडिशा के धावक कुजूर ने अमलान बोरगोहाइ के 20.52 सेकंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया, जो उन्होंने 2022 में बनाया था. बोरगोहाइ 20.80 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. हालांकि कुजूर 20.16 सेकंड के विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर से पीछे रहे.

Q4. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले जिन तीन आतंकियों के नाम के साथ उनके स्केच जारी किए हैं, उनका नाम है?

(A) हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान
(B) अली भाई उर्फ तलहा भाई
(C) आदिल हुसैन ठोकर
(D) उपरोक्त सभी

(D)
लश्कर-ए-तइबा के उक्त तीनों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपये के इनाम रखे गए हैं. इनमें पहले दो पाकिस्तानी और तीसरा कश्मीर के अनंतनाग का ही रहने वाला है.

Q5. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने किस महत्वपूर्ण समझौते को स्थगित करने की बात कही है?

(A) ताशकंद समझौता
(B) लाहौर समझौता
(C) शिमला समझौता
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो जुलाई, 1972 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जिसे ‘शिमला समझौता’ के नाम से जाना जाता है. पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि हम भारत से सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखने के अधिकार का प्रयोग करेंगे.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Friday, April 25, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण