डेली करेंट अफेयर्स Tuesday 15 April 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Monday, April 14, 2025

Updated On: Monday, April 14, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 15 april 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1.  भारत के किस पूर्व क्रिकेट कप्तान को एक बार पुन: आइसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(A) सुनील गावस्कर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) अजित आगरकर
(D) सौरव गांगुली

(D)
वर्ष 2000 से 2005 तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले गांगुली को पहली बार 2021 में समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. राष्ट्रीय टीम में गांगुली के साथी रहे बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी फिर से पैनल के सदस्यों में चुना गया है.

Q2. आइसीसी (इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल) ने किस देश की विस्थापित महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए 13 अप्रैल, 2025 को एक समर्पित कार्यबल की घोषणा की?

(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) दक्षिण अफ्रीका

(C)
इस पहल में आइसीसी ने खेल के तीन सबसे प्रभावशाली बोर्ड : बीसीसीआइ, इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ हाथ मिलाया है. आइसीसी प्रत्यक्ष मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित कोष बनाएगा, जिससे सुनिश्चित हो सके कि इन क्रिकेटरों के पास वे संसाधन हों, जिनकी उन्हें अपना खेल जारी रखने के लिए जरूरत है. उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की कई महिला क्रिकेटर अब ऑस्ट्रेलिया में निर्वासन में रह रही हैं.

Q3.स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने हाल में इटली के लोरेंजो मुसेटी को हराकर कौन-सा टूर्नामेंट जीत लिया?

(A) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(B) मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप
(C) हांगकांग ओपन
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
अल्काराज ने यह खिताब पहली बार जीता है. पहली बार 2022 में अल्काराज यहां पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गए थे. इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में स्पेन के 21 वर्षीय अल्काराज का यह पहला खिताब है. चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के लिए यह कुल छठा मास्टर्स खिताब है.

Q4.ओपनएआइ के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी की ‘घिबली’ स्टाइल इमेज के बाद अब किसकी स्टाइल वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा रही हैं?

(A) घिबली स्टाइल
(B) बॉर्बी डॉल स्टाइल
(C) स्पाइडरमैन स्टाइल
(D) एवेंजर स्टाइल

(B)
यूजर्स इसके जरिए अपनी फोटो को बॉर्बी डॉल या एक्शन फिगर में बदल सकते हैं. एक्शन फिगर को टॉय पैकेजिंग वाले लुक में बदला जा सकता है. फोटो को बॉर्बी स्टाइल में ट्रांसफॉर्म करना मजेदार और क्रिएटिव है. चैटजीपीटी में इमेज जेनरेशन टूल का उपयोग कर उच्च रिजॉल्यूशन वाली पूरी फोटो अपलोड करनी होती है.

Q5.क्रिकेटर विराट कोहली ने स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली किस कंपनी में निवेश किया है और वह इसके सह-निर्माता बन गए हैं?

(A) एजिलिटास
(B) एडिडास
(C) प्यूमा
(D) पॉवर

(A)
कोहली ने हाल ही में प्यूमा के साथ अपने ब्रांड एम्बैसडर के रूप में आठ साल का रिश्ता पूरा किया है. उन्होंने अगले आठ साल के लिए अनुबंध को नवीनीकृत करने के लिए प्यूमा की 300 करोड़ रुपये की पेशकश को अस्वीकार कर दिया है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Monday, April 14, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण