Tech News
8 अप्रैल से बढ़ जाएगी Maruti Suzuki की इन कारों की कीमत, चेक करें डिटेल
8 अप्रैल से बढ़ जाएगी Maruti Suzuki की इन कारों की कीमत, चेक करें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, April 3, 2025
Last Updated On: Saturday, April 26, 2025
ग्रैंड विटारा सबसे अधिक ₹62,000 तक महंगा हो जाएगा। वहीं, कंपनी की इको की कीमत में ₹22,500 की वृद्धि होगी, जबकि लोकप्रिय वैगनआर हैचबैक की कीमत ₹14,000 तक बढ़ेगी।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, April 26, 2025
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने अलग-अलग मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 8 अप्रैल से प्रभावी होगी। कीमत में अधिकतम बढ़ोतरी 62,000 रुपये तक की जाएगी। मारुति सुजुकी ने इस कीमत बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती प्रोडक्शन लागत, ऑपरेशनल लागत और नई फीचर को जोड़े जाने को मुख्य कारण बताया है। हालांकि कई लोकप्रिय मॉडल इस प्राइस हाइक से प्रभावित होंगे।
- ग्रैंड विटारा सबसे अधिक ₹62,000 तक महंगा हो जाएगा। वहीं, कंपनी की इको की कीमत में ₹22,500 की वृद्धि होगी।
- लोकप्रिय वैगनआर हैचबैक की कीमत ₹14,000 तक बढ़ेगी।
- एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा और एक्सएल6 की कीमत में ₹12,500 की वृद्धि होगी।
- फ्रोंक्स सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में सबसे कम वृद्धि हुई है, जो अधिकतम ₹2,500 तक होगी।
- डिजायर पर आधारित टूर एस सेडान की कीमत ₹3,000 तक बढ़ाई गई है।
मारुति सुजुकी के वित्तीय वर्ष 2024-25 के नतीजे
- वित्तीय वर्ष 2024-2025 में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 2,234,266 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की 2,135,323 यूनिट्स की तुलना में 4.63 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। घरेलू रिटेल बिक्री मामूली रूप से 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,760,767 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल 1,759,881 यूनिट्स थी।
- यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट, जिसमें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, फ्रोंक्स और अन्य मॉडल शामिल हैं, 12.12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 720,186 यूनिट्स तक पहुंच गया है। इसके विपरीत, कंपनी के पैसेंजर कार सेगमेंट, जिसमें ऑल्टो K10, डिजायर, स्विफ्ट, सियाज और अन्य मॉडल शामिल हैं, में 7.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 904,909 यूनिट्स पर आ गया।
- मारुति सुजुकी ने वर्ष भर में तीन लाख से अधिक यूनिट्स का निर्यात किया है। वित्तीय वर्ष 2025 में कुल 332,585 यूनिट्स का निर्यात हुआ है, जो पिछले साल की 283,067 यूनिट्स की तुलना में 17.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी के एमडी और सीईओ, हिसाशी ताकेउची के अनुसार, मारुति सुजुकी भारत से कुल यात्री वाहन निर्यात का 43 प्रतिशत हिस्सा रखती है, जिससे यह देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्यातक कंपनी बन गई।
इस साल मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स और जिम्नी 5-डोर मॉडल का जापान को निर्यात शुरू किया। कंपनी के टॉप पांच निर्यात बाजार दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, चिली, जापान और मैक्सिको रहे है।