आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 7 March 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, March 6, 2025

Updated On: Thursday, March 6, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 7 March 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Table of Content

Q1. चीन ने हाल में अपने राष्ट्रीय रक्षा बजट में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है?

(A) 7.2 प्रतिशत
(B) 5.2 प्रतिशत
(C) 9.2 प्रतिशत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A)
पांच मार्च, 2025 को चीन द्वारा अपने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की भारी-भरकम वृद्धि के साथ चीन का इस साल कुल रक्षा बजट 249 अरब डॉलर हो जाएगा. चीन का रक्षा व्यय भारत के 78.8 अरब डॉलर से लगभग तीन गुना अधिक है. चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग द्वारा संसद में पेश मसौदा बजट रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष देश का नियोजित रक्षा व्यय लगभग 249 अरब डॉलर है. पिछले साल चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर लगभग 232 अरब डॉलर कर दिया था. अमेरिका के बाद चीन के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट है. चीन का रक्षा बजट अमेरिका के रक्षा बजट का करीब एक चौथाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित देश का नवीनतम रक्षा बजट 890 अरब डॉलर से अधिक है.

Q2.किस सपा विधायक को मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने वाली टिप्पणी के लिए पांच मार्च, 2025 को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया?

(A) अफजाल अंसारी
(B) अबू आजमी
(C) रईस शेख
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आजमी के निलंबन का प्रस्ताव सदन में पेश किया. उल्लेखनीय है कि अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके शासन काल में ही भारत सोने की चिड़िया बना था.

Q3.भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) ने हाल में ग्राहकों को सतर्क करते हुए किस/किन कंपनी/कंपनियों के 3 और 5 स्टार एसी के फेल होने की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों कंपनियों का दावा फर्जी है?

(A) पैनासोनिक
(B) क्रूज
(C) केवल A
(D) A और B दोनों कंपनियों के

(D)
बीईई के अनुसार, क्रूज का 3 स्टार रेटिंग वाला एसी मॉडल और पैनासोनिक का 5 स्टार रेटिंग वाला मॉडल टेस्टिंग में पास नहीं हो सका. उल्लेखनीय है कि उपकरणों को रेटिंग देने की व्यवस्था से बिजली की बचत का पता चलता है.

Q4.भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की छह दिवसीय ब्रिटेन यात्रा (मार्च 2025 में) के दौरान किन दो स्थानों पर दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की गई?

(A) मैनचेस्टर
(B) स्कॉटलैंड
(C) बेलफास्ट
(D) A और C में

(D)
दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना और अधिक निवेश को आकर्षित करना है.

Q5.किस एशियाई देश में पिछले साल लगातार नौवें वर्ष गिरावट आई, जो अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंय गई है?

(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) जापान

(D)
जापान के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के अनुसार 2024 में देश में 7,20,998 बच्चे पैदा हुए, जो इससे पिछले वर्ष यानी 2023 के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है. मंत्रालय के जापान ने वर्ष 1899 से इस तरह के आंकड़े एकत्र करना आरंभ किया था. तब से अब तक 2024 में जन्मे नवजात बच्चों की यह सबसे कम संख्या है यानी पिछले 126 वर्षों के बाद जापान की यह सबसे धीमी जनसंख्या दर है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Thursday, March 6, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण