आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 15 March 2025 in Hindi

आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 15 March 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Friday, March 14, 2025

Updated On: Friday, March 14, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 15 march 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Q1. ’यूएन80 पहल’ के बारे में निम्न में से क्या सही है?

(A) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अनिश्चितता के आलम और अप्रत्याशित परिस्थितियों के बीच अर्थाभाव के संकट व घटते संसाधन पर गंभीर चिंता जताई है.
(B) एंटोनियो गुटेरस ने 80 साल पुराने संयुक्त राष्ट्र की दक्षता में सुधार लाने और इसे लागत अनुकूल बनाने के उद्देश्य से ‘यूएन 80 पहल’ की घोषणा की है.
(C) गुटेरस ने अंडर सेक्रेटरी-जनरल गाय राइडर के नेतृत्व में एक समर्पित आंतरिक टास्क फोर्स नियुक्त किया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र प्रणाणी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख शामिल हैं.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
‘यूएन 80 पहल’ नामक प्रस्ताव में सदस्य देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र को दिए जाने वाले जनादेशों के कार्यान्वयन की गहन समीक्षा और संयुक्त राष्ट्र प्रणाली में गहरे व अधिक संरचनात्मक परिवर्तनों तथा कार्यक्रमों की रणनीतिक समीक्षा शामिल है.

Q2. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे किस/किन अंतरिक्ष यात्री को वापस लाने के लिए जाने वाले स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के प्रक्षेपण को स्थगित करना पड़ा है?

(A) सुनीता विलियम्स
(B) बुच विल्मोर
(C) केवल A
(D) A और B दोनों

(D)
फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से निर्धारित प्रक्षेपण को हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या के कारण लिफ्टऑफ से एक घंटे से भी कम समय पहले रद करना पड़ा.

Q3. गाजा में इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाने वाली किसकी रिपोर्ट की इजरायली नेताओं ने कड़ी निंदा की है?

(A) फिलीस्तीन
(B) लेबनान
(C) हिजबुल्ला
(D) संयुक्त राष्ट्र

(D)
संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इजरायल ने महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर दिया और यौन हिंसा को युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इस पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निष्कर्षों की आलोचना करते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को यहूदी विरोधी, भ्रष्ट, आतंकवाद समर्थक और अप्रासंगिक निकाय बताया.

Q4. किस राज्य की सरकार ने हाल में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के बजट में देवनागरी लिपि में रुपये के लोगो को तमिल अक्षर से बदल दिया है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

(B)
14 मार्च, 2025 को पेश होने वाले बजट से एक दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रुपये के लोगो का टीजर साझा किया. इसमें रुपये के लोगो की जगह तमिल भाषा में ‘रु’ दिख रहा है. इसका मतलब ‘रुबाई’ (तमिल में रुपया) है.

Q5. इसरो ने 13 मार्च, 2025 को कौन-सी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की?

(A) उपग्रहों की अनडाकिंग
(B) उपग्रहों की डाकिंग
(C) स्पैडेक मिशन
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
अंतरिक्ष में उपग्रहों को एक साथ जोड़ने की प्रक्रिया को डाकिंग और अलग करने की प्रक्रिया को अनडाकिंग या डीडाकिंग कहते हैं. इसी के साथ इसरो का स्पैडेक्स मिशन पूरा हो गया है. भारत से पहले केवल अमेरिका, रूस और चीन ने यह क्षमता प्रदर्शित की है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Friday 14 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 march 2025
  • Current Affairs Of Thursday 13 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 march 2025
  • Current Affairs Of Wednesday 12 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 12 march 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Friday, March 14, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण