डेली करेंट अफेयर्स Saturday, 12 July 2025 in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स Saturday, 12 July 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Friday, July 11, 2025

Updated On: Saturday, July 12, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 12 July 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शनिवार, 12 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. किस राज्य में मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) जारी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़

(B)
सुप्रीम कोर्ट ने एसआइआर पर रोक नहीं लगाई है. .

Q2. महाराष्ट्र विधानसभा ने 10 जुलाई, 2025 को महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक 2024 को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. इस विधेयक के बारे में निम्न में क्या सत्य नहीं है?

(A) इस विधेयक का उद्देश्य शहरी नक्सलवाद को रोकना है.
(B) विधेयक पेश करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र में 64 कट्टरपंथी संगठन हैं, जो कि देश में सर्वाधिक हैं.
(C) आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र इस सख्त अधिनियम को लागू करने वाला पांचवां राज्य है.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
राज्य सरकार ने विधेयक के मसौदे में संशोधन सुझाने के लिए राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता वाली संयुक्त प्रवर समिति को सौंपा था. पहले इस विधेयक का शीर्षक ‘व्यक्तियों और संगठनों की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विधेयक था, लेकिन अब इसे संशोधित करके ‘उग्रवादी, वामपंथी उग्रवादी संगठनों या इसी तरह के संगठनों की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विधेयक’ कर दिया गया है.

Q3. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को कथित रूप से बढ़ावा देने के लिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 29 मशहूर हस्तियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इनमें निम्न में से कौन शामिल नहीं है?

(A) राणा दग्गुबाती
(B) प्रकाश राज
(C) जूनियर एनटीआर
(D) विजय देवरकोंडा

(C)
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज पांच प्राथमिकियों के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएएलए) के तहत इन हस्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है. ईडी को संदेह है कि जंगली रमी, एटूथ्री, परिमैच और लोटस-365 सहित कुछ प्लेटफॉर्म के लिए पैसा लेकर प्रचार करने में अवैध लेन देन हुआ है.

Q4. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 10 जुलाई, 2025 को किस देश के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहली बार 3-1 की निर्णायक बढ़त लेते हुए सीरीज जीत ली?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) न्यूजीलैंड
(D) दक्षिण अफ्रीका

(B)
अंतिम मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके पहले भारत ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में इंग्लैंड को हराया था. उसके बाद भारतीय टीम लगातार हारती ही रही है.

Q5.भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई, 2025 को तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले लॉर्ड्स के एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) संग्रहालय में किस महान भारतीय बल्लेबाज के चित्र (पोट्रेट) का अनावरण किया गया?

(A) कपिलदेव
(B) सुनील गावस्कर
(C) सौरव गांगुली
(D) सचिन तेंदुलकर

(D)
सचिन तेंदुलकर का यह पोर्ट्रेट स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने 18 वर्ष पहले अपने घर पर ली गई एक तस्वीर से बनाया है. यह पोर्ट्रेट इस वर्ष के अंत तक एमसीसी संग्रहालय में रहेगा और उसके बाद इसे पवेलियन में लगाया जाएगा.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Monday 14 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 July 2025
  • Current Affairs Of Sunday 13 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 July 2025
  • Current Affairs Of Friday 11 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 11 July 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Saturday, July 12, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण