डेली करेंट अफेयर्स Friday, 1 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, July 31, 2025

Updated On: Thursday, July 31, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 1 August 2025

Daily Current Affairs 1 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. किस देश में 30 जुलाई, 2005 की सुबह 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे निकटवर्ती समुद्र में सुनामी भी आ गई?

(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) न्यूजीलैंड
(D) जापान

(B)
रूस के पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप पर 30 जुलाई, 2025 को सुबह रिक्टर स्केल पर 8.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप के झटकों से कामचटका और उसके आसपास कुरील द्वीप समूह के भूभाग हिल गए. विश्व में अब तक आए सबसे तीव्र भूकंपों में शामिल इस घटना से के प्रभाव से प्रायद्वीप के समुद्र तटों से पांच मीटर (16 फीट) ऊंची सुनामी की लहरें टकराईं.

Q2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत 30 जुलाई, 2025 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से जीएसएलवी रॉकेट की सफल उड़ान के साथ ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया गया. ‘निसार’ के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?

(A) यह उपग्रह 240 किलोमीटर चौड़े रडार क्षेत्र का उपयोग करके हर 12 दिन में धरती का मानचित्र बनाएगा.
(B) यह दुनिया का सबसे महंगा मिशन माना जा रहा है, जिसकी आनुमानित लागत 1.5 अरब डॉलर थी.
(C) यह सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा के लिए पहला जीएसएलवी मिशन भी था. इससे पहले सभी जीएसएलवी मिशन जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर आर्बिट (जीटीओ) में ही गए हैं.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
इसरो के जीएसएलवी एफ-16 ने लगभग 19 मिनट की उड़ान के बाद 745 किलोमीटर की दूरी पर निसार उपग्रह को सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा (एसएसपीओ) में स्थापित कर दिया गया.

Q3. मेरिका के बाद किस विश्व संगठन ने 30 जुलाई, 2025 को अपनी एक रिपोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले के दोषी आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) की भूमिका का राजफाश किया?

(A) यूएन
(B) आइएलओ
(C) यूएनएससी
(D) यूनेस्को

(C)
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा आतंकी गतिविधियों की निगरानी करने के लिए गठित एक मॉनिटरिंग टीम की रिपोर्ट में लश्कर के इस मुखौटा संगठन का उल्लेख किया गया है.

Q4. र्मिंघम (ब्रिटेन) में चल रही किस चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इन्कार कर दिया?

(A) एशिया कप
(B) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स
(C) चैंपियंस ट्रॉपभ्
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
क्रिकेट के वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के सेमीफाइनल में भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इन्कार कर दिया. भारत के इन्कार के बाद पाकिस्तान चैंपियंस को वॉकओवर मिल जाने से वह फाइनल में पहुंच गया, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. भारत चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, यूसुफ पठान व रॉबिन उथप्पा जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं.

Q5. भगवान बुद्ध की कहां की अस्थियां 127 वर्ष बाद 30 जुलाई, 2025 को ब्रिटेन से वापस भारत आईं?

(A) लुंबिनी
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) पिपरहवा

(D)
उल्लेखनीय है कि ये अस्थियां 1898 में यूपी के पिपरहवा में मिली थीं, लेकिन ब्रिटिशकाल में विदेश भेज दी गईं. इस वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय नीलामी में सामने आने पर भारत सरकार ने उन्हें वापस पाने में सफलता प्राप्त की.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025
  • Current Affairs Of Sunday 14 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 15 september 2025
  • Current Affairs Of Sunday 14 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Thursday, July 31, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण