डेली करेंट अफेयर्स Friday, 1 August 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Thursday, July 31, 2025
Updated On: Thursday, July 31, 2025

Daily Current Affairs 1 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. किस देश में 30 जुलाई, 2005 की सुबह 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे निकटवर्ती समुद्र में सुनामी भी आ गई?
(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) न्यूजीलैंड
(D) जापान
Q2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत 30 जुलाई, 2025 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से जीएसएलवी रॉकेट की सफल उड़ान के साथ ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया गया. ‘निसार’ के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(A) यह उपग्रह 240 किलोमीटर चौड़े रडार क्षेत्र का उपयोग करके हर 12 दिन में धरती का मानचित्र बनाएगा.
(B) यह दुनिया का सबसे महंगा मिशन माना जा रहा है, जिसकी आनुमानित लागत 1.5 अरब डॉलर थी.
(C) यह सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा के लिए पहला जीएसएलवी मिशन भी था. इससे पहले सभी जीएसएलवी मिशन जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर आर्बिट (जीटीओ) में ही गए हैं.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
Q3. मेरिका के बाद किस विश्व संगठन ने 30 जुलाई, 2025 को अपनी एक रिपोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले के दोषी आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) की भूमिका का राजफाश किया?
(A) यूएन
(B) आइएलओ
(C) यूएनएससी
(D) यूनेस्को
Q4. र्मिंघम (ब्रिटेन) में चल रही किस चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इन्कार कर दिया?
(A) एशिया कप
(B) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स
(C) चैंपियंस ट्रॉपभ्
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. भगवान बुद्ध की कहां की अस्थियां 127 वर्ष बाद 30 जुलाई, 2025 को ब्रिटेन से वापस भारत आईं?
(A) लुंबिनी
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) पिपरहवा
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Thursday, July 31, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।