डेली करेंट अफेयर्स Monday 14 April 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Sunday, April 13, 2025

Updated On: Sunday, April 13, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 april 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 सोमवार, 14 अप्रैल 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल, 2025 को दिए गए ऐतिहासिक फैसले में राज्यपालों और राष्ट्रपति द्वारा विधेयकों पर निर्णय लेने को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की. इस बारे में निम्न में क्या सही है?

(A) सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में पहली बार राष्ट्रपति द्वारा विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए समय सीमा तय कर दी.
(B) इसके अनुसार राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को विचार के लिए भेजे गए विधेयकों पर राष्ट्रपति को तीन महीने में निर्णय लेना होगा.
(C) सर्वोच्च अदालत के अनुसार अनुच्छेद 201 में राष्ट्रपति के पास कोई पॉकेट वीटो या पूर्ण वीटो नहीं है. अनुच्छेद 201 में शैल डिक्लेयर शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिसका मतलब है दो में एक विकल्प को उन्हें चुनना होगा.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
यह ऐतिहासिक व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जेबी पार्डीवाला और आर महादेवन की पीठ ने आठ अप्रैल, 2025 को तमिलनाडु सरकार की याचिका पर दिए फैसले में दी. फैसले में कोर्ट ने तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा रोक कर रखे गए 10 विधेयकों को राज्यपाल के समक्ष दोबारा विचार के लिए भेजने की तिथि से मंजूर घोषित किया है. यह पहला अवसर है जब सर्वोच्च अदालत ने सीधे विधेयकों को मंजूर घोषित किया है. विधेयकों को राज्यपाल और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोर्ट के आदेश से कानून की हैसियत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने विधेयकों को सीधे मंजूरी का फैसला संविधार के अनुच्छेद 142 में प्राप्त विशेष शक्तियों के तहत किया है.

Q2.किस राज्य में हाल में जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट में पिछड़े समुदायों के लिए आरक्षण को मौजूदा 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 51 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना

(C)
माना जा रहा है कि कर्नाटक में जाति आधारित जनगणना से पता चला है कि राज्य में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या 70 प्रतिशत है. इससे पहले बिहार सरकार ने भी जाति आधारित जनगणना करवाई थी.

Q3. ’ट्री मैन’ के नाम से मशहूर एक करोड़ से अधिक पौधे लगाने वाले पद्मश्री से सम्मानित किस व्यक्ति का 87 वर्ष की आयु में 12 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया?

(A) आर्यन बहुगुणा
(B) खम्मम बिष्ट
(C) दरिपल्ली रामैया
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
तेलंगाना के खम्मम (रेड्डीपल्ली) निवासी दरिपल्ली रामैया गारू ने पांच दशकों से अधिक समय तक इस मिशन को आगे बढ़ाया और अपने जीवनकाल में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाए.

Q4. थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 12 अप्रैल, 2025 को जालंधर स्थित वज्र कोर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1971 के भारत-पाक युद्ध के चार योद्धाओं (पूर्व सैनिकों) को किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया?

(A) वीर भारत पुरस्कार
(B) अशोक रत्न पुरस्कार
(C) इंडियर सोल्जर अवॉर्ड
(D) वेटरन अचीवर्स अवॉर्ड

(D)
सम्मानित होने वाले सैनिकों में युद्ध में घायल होने वाले कर्नल जगदीप सिंह, 1971 युद्ध के दिग्गज कमांडर गुरचरण सिंह, मानद कैप्टन गुरमेल सिंह और हवलदार सिमरनजीत सिंह शामिल हैं.

Q5. आरबीआइ (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने अपनी सभी विनियमित इकाइयों को एक मई, 2025 से नियामकीय मंजूरी, लाइसेंस और अनुमोदन के लिए आवेदन जमा करने के खातिर किस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने को कहा है?

(A) प्रवाह
(B) वेग
(C) गति शक्ति
(D) स्मार्ट

(A)
आरबीआइ के अनुसार आवेदक इस पोर्टल पर पहले से उपलब्ध आवेदन पत्रों का उपयोग करके नियामकीय प्राधिकरण, लाइसेंस और अनुमोदन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Sunday, April 13, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण