डेली करेंट अफेयर्स Sunday, 27 July 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Saturday, July 26, 2025
Updated On: Saturday, July 26, 2025

Daily Current Affairs 26 July 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 रविवार, 27 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मालदीव यात्रा (25-26 जुलाई, 2025) के बारे में निम्न में क्या सही नहीं है?
(A) पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच सहमति बनी कि भारत और मालदीव शीघ्र ही द्विपक्षीय निवेश समझौता (बीआइटी) करेंगे. साथ ही मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने के लिए वार्ता भी शुरू कर दी गई है.
(B) मालदीव को कई तरह से मदद देने की घोषणा के तहत उसे बेहद कम ब्याज पर 4,850 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद (लाइन ऑफ क्रेडिट-एलओसी) देने का एलान किया.
(C) इसके अलावा, भारत ने वार्षिक कर्ज अदायगी को 40 प्रतिशत (5.1 करोड़ डॉलर से 2.9 करोड़ डॉलर) घटा दिया.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
Q2. डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के किस स्थान पर स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज में 25 जुलाई, 2025 को यूएवी लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (यूएलपीजीएम)-वी3 के परीक्षणों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया?
(A) श्रीहरिकोटा
(B) कुरनूल
(C) तिरुपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. केंद्र सरकार ने अश्लील, अभद्र और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक सामग्री प्रसारित करने के लेकर उल्लू, अल्ट, देसीफ्लिक्स जैसे कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 25 जुलाई, 2025 को प्रतिबंध लगा दिया?
(A) 100
(B) 50
(C) 25
(D) 10
Q4.किस देश ने फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है?
(A) रूस
(B) पोलैंड
(C) चीन
(D) फ्रांस
Q5. ‘पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’ (पीएमवीबीआरवाई) कब से लागू हो रही है?
(A) एक अगस्त, 2025
(B) पांच अगस्त, 2025
(C) 10 अगस्त, 2025
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Saturday, July 26, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।