डेली करेंट अफेयर्स Thursday 24 April 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Thursday 24 April 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Wednesday, April 23, 2025
Updated On: Wednesday, April 23, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1.जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के पास ‘बैसरन घाटी’ में 22 अप्रैल, 2025 को दोपहर बाद पर्यटकों पर आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक सैलानी मारे गए और अनेक घायल हो गए. इस हमले के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(A) बैसरन घाटी को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है.
(B) इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है.
(C) वर्ष 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
(D) यह हमला ऐसे समय हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति भारत दौरे पर थे.
Q2. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस देश का दौरा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट आए?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) सऊदी अरब
(D) रूस
Q3. 22 अप्रैल, 2025 को जारी विजडन क्रिकेट अलमैनेक के 2025 संस्करण के बारे में निम्न में क्या सही नहीं है?
(A) भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्व का अग्रणी पुरुष क्रिकेटर चुना गया है.
(B) महिला वर्ग में भारत की ही स्मृति मंधाना को विश्व की अग्रणी महिला क्रिकेटर चुना गया है.
(C) वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को वर्ष का अग्रणी टी-20 क्रिकेटर चुना गया है.
(D) वर्ष के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विजडन ट्रॉफी भारत के ऋषभ पंत को दी गई है.
Q4. आरबीआइ (भारतीय रिजर्व बैंक) ने बैंकों से अपने मौजूदा डोमेन को 31 अक्टूबर, 2025 तक किस पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है?
(A) डॉट बैंक डॉट इन
(B) डॉट बैंक डॉट कॉम
(C) डॉट बैंक डॉट भारत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5.रोमन कैथोलिक कार्डिनल्स के निर्णय के अनुसार पोप फ्रांसिस (88) का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल, 2025 को कहां किया जाएगा?
(A) वेटिकन सिटी
(B) रोम
(C) सेंट पीटर स्क्वायर
(D) इनमें से कहीं नहीं
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Wednesday, April 23, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।