डेली करेंट अफेयर्स Thursday, 31 July 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Wednesday, July 30, 2025

Updated On: Wednesday, July 30, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 31 July 2025

Daily Current Affairs 31 July 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 गुरुवार, 31 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. डीआरडीओ द्वारा विकसित किस स्वदेशी मिसाइल के दो सफल परीक्षण 28 और 29 जुलाई, 2025 को ओडिश के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किए गए?

(A) नाग
(B) रुद्र
(C) प्रलय
(D) भैरव

(C)
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किए गए ये परीक्षण उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण (यूजर एवैल्यूएशन ट्रायल्स) के तहत अधिकतम और न्यूनतम रेंज की पुष्टि के लिए किए गए थे.

Q2. जीएसटी स्लैब में बदलाव की बात की जा रही है. फिलहाल देश में जीएसटी के कुल कितने स्लैब लागू हैं?

(A) चार
(B) पांच
(C) तीन
(D) छह

(A)
वर्तमान में भारत में जीएसटी के कुल चार स्लैब लागू हैं : पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत.

Q3. अमेरिकी एफएमसीजी कंपनी प्राक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किस भारतवंशी को बनाया गया है?

(A) सबीह खान
(B) शैलेश जेजुरिकर
(C) वी रामास्वामी
(D) सुंदर पिचाई

(B)
भारत में जन्मे और आइआइएम लखनऊ के छात्र रहे 58 वर्षीय शैलेश जेजुरिकर 1989 में कंपनी में सहायक ब्रांड प्रबंधक के तौर पर शामिल हुए. जेजुरिकर एक जनवरी, 2026 को जॉन मोलर की जगह लेंगे.

Q4. पृथ्वी पर नजर रखने वाला सेटेलाइट ‘नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार’ (निसार) 30 जुलाई, 2025 को कहां से लॉन्च किया गया?

(A) ह्यूस्टन, अमेरिका
(B) चांदीपुर, ओडिसा, भारत
(C) श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश, भारत
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
इसरो के जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट ने 30 जुलाई, 2025 को शाम 5.40 बजे निसार के साथ श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी और सेटेलाइट को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी. नारायणन कह चुके हैं कि निसार हर मौसम में 24 घंटे पृथ्वी की फोटो खींच सकता है. यह भूस्खलन का पता लगा सकता है. आपदा प्रबंधन में मदद कर सकता है और जलवायु परिवर्तन पर भी नजर रख सकता है. इस सेटेलाइट से भारत, अमेरिका सहित समूचे विश्व को लाभ होगा.

Q5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील के तहत 30 जुलाई, 2025 को भारत पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की?

(A) 40 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
डोनाल्ड ट्रंप ने ये घोषणा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर की. उन्होंने यह संकेत ऐसे समय दिया है, जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर छठें दौर की बातचीत होने जा रही है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Sunday 14 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 15 september 2025
  • Current Affairs Of Sunday 14 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 september 2025
  • Current Affairs Of Saturday 13 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Wednesday, July 30, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण