डेली करेंट अफेयर्स Tuesday 06 May 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Monday, May 5, 2025

Updated On: Tuesday, May 6, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 06 May 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 मंगलवार, 06 मई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. भारत के किस राजनेता ने अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान भगवान राम को काल्पनिक बता दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है?
(A) सैम पित्रोदा
(B) राहुल गांधी
(C) रॉबर्ट वाड्रा
(D) मल्लिकार्जुन खरगे

(B)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें रामद्रोही बताते हुए कहा कि इटली के चश्मे से राम नहीं दिखेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे में कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है और रामसेतु को तोड़ने का समर्थन किया था. अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताया था.

Q2.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ गोंजाल्विस लॉरेंस को उनकी भारत यात्रा के दौरान चार अप्रैल, 2025 को एक पुस्तक ‘मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ भेंट की. इसके लेखक हैं?
(A) अरविंद पनगढ़िया
(B) एस. जयशंकर
(C) सुधा मूर्ति
(D) उपरोक्त सभी

(D)
वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने मिलकर यह पुस्तक लिखी है.

Q3. एमी अवॉर्ड से सम्मानित किस फिल्मकार के अनुसार इंडिया में सबसे बेहतरीन टैलेंट है?
(A) रिची मेहता
(B) दीपाली शाह
(C) करण जौहर
(D) शाहरुख खान

(A)
प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड से सम्मानित और लोकप्रिय वेब सीरीज डेल्ही क्राइम के लेखक व निर्देशक रिची मेहता ने मुंबई में आयोजित (एक से चार मई, 2025) वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट (वेव्स) समिट के दौरान क

Q4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तीन मई, 2025 को मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित परीक्षण स्थल से अपने किस प्लेटफॉर्म का सफल परीक्षण किया?
(A) स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप
(B) बायोस्फेरिक एयरशिप
(C) स्ट्रेटेजिक एयरशिप
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
यूपी के आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट द्वारा विकसित इस एयरशिप प्लेटफॉर्म को लगभग 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर पेलोड के साथ प्रक्षेपित किया गया. इसका उपयोग भविष्य में ऊंचाई वाले हवाई जहाजों की उड़ानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सिमुलेशन मॉडल के विकास के लिए किया जाएगा. डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर कामत के अनुसार यह उड़ान हवा से भी हल्की अधिक ऊंचाई वाली प्लेटफॉर्म प्रणाली के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर है, जो समताप मंडल या स्ट्रेटोस्फेयर में बहुत लंबे समय तक हवा में रह सकती है.

Q5. एलन मस्क की स्पेसएक्स रॉकेट कंपनी का अमेरिका के दक्षिण टेक्सास स्थित मुख्यालय का नाम, जो अब एक आधिकारिक शहर बन गया है?
(A) टेक्सास
(B) स्टारबेस
(C) कैमरून
(D) न्यूयॉर्क

(B)
स्टारबेस स्पेसएक्स रॉकेट कार्यक्रम के लिए सुविधा और लॉन्च साइट है, जो रक्षा विभाग और नासा के साथ अनुबंध के तहत है. यह अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर और मंगल ग्रह पर भेजने को लेकर तैयारी कर रहा है. स्टारबेस को एक शहर के रूप में संगठित करने के लिए तीन मई, 2025 को हुए मतदान में वहां रहने वाले मतदाताओं के एक छोटे समूह की ओर से एकतरफा अंतर से मंजूरी मिल गई. इनमें ज्यादातर स्पेसएक्स में काम करने वाले कर्मचारी हैं. कैमरून काउंटी चुनाव विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रकाशित परिणामों के अनुसार सभी वोटों के साथ 212 वोट पक्ष में और छह विपक्ष में थे. मस्क ने अपने एक्स पर पोस्ट में जश्न मनाते हुए कहा कि स्टारबेस अब एक वास्तविक शहर है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Tuesday, May 6, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण