डेली करेंट अफेयर्स Wednesday, 10 September 2025 in Hindi

Authored By: अनुराग श्रीवास्तव

Published On: Tuesday, September 9, 2025

Updated On: Tuesday, September 9, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 10 september 2025

Daily Current Affairs 10 September 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 बुधवार, 10 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1.नौ सितंबर, 2025 को हुए चुनाव में बीजेपी-एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति (15वें) चुने गए. इस बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?

(A) सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले.
(B) इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले.
(C) उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने मतदान किया.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने नतीजों का ऐलान किया. पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.

Q2. किस पड़ोसी देश में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आठ सितंबर, 2025 को शुरू हुए ‘जेन-जी’ आंदोलन (युवाओं का आंदोलन) ने व्यापक रूप ले लिया, जिससे वहां किस प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा?

(A) पुष्प कमल दहल प्रचंड
(B) केपी शर्मा ओली
(C) शेर बहादुर देउबा
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
नेपाल में यह जन-आंदोलन बन गया. इस दौरान युवाओं ने संसद भवन सहित राष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के घरों में भी आग लगा दिया. यह मुख्यत: सरकार के भ्रष्टाचार और नेपोटिज्म के खिलाफ उग्र आंदोलन में बदल गया.

Q3. नेपाल में हुए जन-आंदोलन को ‘जेन-जी रिवॉल्यूशन’ कहा जा रहा है. जेन-जी कौन हैं?

(A) युवाओं की सेना
(B) 1997 से 2012 के बीच जन्मी पीढ़ी
(C) एक राजनीतिक दल
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
नेपाल सरकार ने गत 28 अगस्त को फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगा दिया था. चीनी टिकटॉक को छोड़कर ये सभी प्लेटिफॉर्म तीन सितंबर से बंद थे. इससे आक्रोशित युवाओं ने टिकटॉक पर प्रदर्शन का आह्वान किया.

Q4. एशिया कप क्रिकेट-2025 के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?

(A) एशिया कप का 17वां सीजन नौ सितंबर, 2025 से यूएई में आरंभ हो गया.
(B) टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया.
(C) इस टूर्नामेंट में पहली बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
एशिया कप में पांच नियमित टीमें (भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश) तथा 3 एसोसिएट टीमें (हांगकांग, ओमान और यूएई) हिस्सा ले रही हैं.

Q5. जैनिक सिनर को पराजित करके स्पेन के किस खिलाड़ी ने यूएस ओपन 2025 को पुरुष एकल खिताब जीत लिया?

(A) कार्लोस अल्कारेज
(B) नोवान जोकोविक
(C) रोजर फेडरर
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
22 वर्षीय अल्कारेज का यह साल का नौवां फाइनल रहा, जिसमें वे सात बार जीतने में सफल रहे.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अनुराग श्रीवास्तव

Updated On: Tuesday, September 9, 2025

अनुराग श्रीवास्तव ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को कवर करते हुए अपने करियर में उल्लेखनीय योगदान दिया है। क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, और अन्य खेलों पर उनके लेख और रिपोर्ट्स न केवल तथ्यपूर्ण होती हैं, बल्कि पाठकों को खेल की दुनिया में गहराई तक ले जाती हैं। उनकी विश्लेषणात्मक क्षमता और घटनाओं को रोचक अंदाज में प्रस्तुत करने का कौशल उन्हें खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट बनाता है। उनकी लेखनी खेलप्रेमियों को सूचनात्मक और प्रेरक अनुभव प्रदान करती है।
Leave A Comment

खास आकर्षण