आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 19 February 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Tuesday, February 18, 2025

Updated On: Tuesday, February 18, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 19 february

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Table of Content

Q1. राजीव कुमार के अवकाश ग्रहण करने (मंगलवार 18 फरवरी, 2025 को) के बाद भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) किसे नियुक्त किया गया है?

(A) ज्ञानेश कुमार को
(B) विवेक जोशी को
(C) सुखबीर सिंह संधू को
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आइएएस अधिकारी हैं. हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आइएएस अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयोग में तीसरा चुनाव आयुक्त बनाया गया है. एक अन्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी रहे सुखबीर सिंह संधू हैं. राष्ट्रपति ने नई नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है. ज्ञानेश कुमार सीईसी और ईसी नियुक्ति के लिए नया कानून बनाए जाने के बाद सीईसी नियुक्त होने वाले पहले अधिकारी हैं. नए नियमों के अनुसार अब सीईसी का कार्यकाल काम संभालने की तिथि से छह वर्ष या 65 वर्ष की उम्र तक (जो भी पहले हो) होगा. इसके अनुसार ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक है.

Q2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस देश के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने स्वयं दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे?

(A) सऊदी अरब
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) कुवैत
(D) कतर

(D)
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिन की राजकीय यात्रा पर सोमवार 17 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली पहुंचे थे. पीएम मोदी के निमंत्रण पर आए अमीर की भारत की यह दूसरी राजकीय यात्रा है. इससे पहले वह मार्च 2025 में भारत आए थे.

Q3.हाल में घोषित ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा)-2025 के तहत इनमें से क्या सही नहीं है?

(A) बेस्ट फिल्म : कॉन्क्लेव
(B) बेस्ट ब्रिटिश फिल्म : कॉन्क्लेव
(C) बेस्ट लीडिंग एक्टर : एड्रियन ब्रोडी (द ब्रूटलिस्ट)
(D) बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस : जोए सलदाना (एमिलिया पेरेज)

(D)
बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार माइकी मैडिसन (अनोरा) को प्रदान किया गया. जोए सलदाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया.

Q4.कांग्रेस के किस नेता ने चीन के प्रति नरम रुख वाला बयान देकर एक बार फिर से विवाद पैदा कर दिया?

(A) मल्लिकार्जुन खरगे
(B) शशि थरूर
(C) कपिल सिब्बल
(D) सैम पित्रोदा

(D)
ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘भारत को चीन को दुश्मन देश के रूप में नहीं देखना चाहिए, बल्कि उसके विकास का सम्मान करना चाहिए. टकराव का रवैया दुश्मन पैदा करता है और हमें इस पैटर्न को बदलने की जरूरत है. चीन हमारा दुश्मन नहीं है.

Q5.भारत की चौथी पीढ़ी की किस पनडुब्बी ने बंदरगाह पर वेट टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है?

(A) समंदर-5000
(B) मत्स्य-6000
(C) युद्धवीर-6000
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
गहरे समुद्र के रहस्यों का पता लगाने वाली भारत की समुद्रयान परियोजना के लिए यह अहम कदम है. इस सफलता से मत्स्य-6000 के इसी वर्ष समुद्र में 500 मीटर तक की गहराई में उतरने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान को समुद्रयान परियोजना के तहत मत्स्य-6000 को डिजाइन और विकसित करने का कार्य सौंपा है. इसका उद्देश्य समुद्री अन्वेषण के लिए तीन लोगों को समुद्र में 6000 मीटर की गहराई तक ले जाना है.

 

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursdayb 31 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 31 July 2025
  • Current Affairs Of Wednesday 30 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 30 July 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 29 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 29 July 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Tuesday, February 18, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण