डेली करेंट अफेयर्स Friday 04 July 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, July 3, 2025

Updated On: Thursday, July 3, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 04 July 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शुक्रवार, 04 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. दो जुलाई, 2025 को वाशिंगटन (अमेरिका) में किस संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में जारी संयुक्त बयान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसके दोषियों को बिना देरी के दंडित करने की बात की गई?

(A) क्वाड
(B) ब्रिक्स
(C) जी-8
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
संयुक्त बयान में कहा गया कि क्वाड सीमा पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद और किसी भी तरह के अतिवाद की कड़ी निंदा करता है. क्वाड के सदस्य देशों में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं.

Q2. भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा?

(A) यशस्वी जायसवाल
(B) रिषभ पंत
(C) शुभमन गिल
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
शुभमन गिन भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कप्तान हैं. खास बात यह है कि उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी शतक बनाया था.

Q3. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने किस अंतरराष्ट्रीय संगठन को देश में कामकाज के लिए दिया जा रहा सहयोग रोकने का आदेश दिया है?

(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
(C) विश्व बैंक
(D) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B)
ईरान ने उक्त निर्णय अपने परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी और इजराइली हमले रोकने में आइएईए के विफल रहने पर लिया है.

Q4. ..पांच देशों की विदेश यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले कहां पहुंचे?

(A) घाना
(B) अर्जेंटीना
(C) नामीबिया
(D) ब्राजील

(A)
पीएम दो जुलाई, 2025 की सुबह नई दिल्ली से रवाना हुए और देर शाम पश्चिम अफ्रीकी देश घाना पहुंचे. यह तीन दशक बाद घाना का किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा है.

Q5.बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना को कोर्ट की अवमानना के एक मामले में बांग्लादेशी ट्रिब्यूनल ने कितने दिन के जेल की सजा सुनाई है?

(A) आजीवन कारावास
(B) 20 साल
(C) दो साल
(D) छह महीने

(D)
बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (आइसीटी) ने दो जुलाई, 2025 को शेख हसीना की अनुपस्थिति में यह सजा सुनाई. पिछले वर्ष अगस्त में देश छोड़ने के बाद अवामी लीग की नेता को किसी मामले में यह पहली सजा सुनाई गई है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Thursday, July 3, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण