

Daily Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स अपडेट
हमारे डेली करेंट अफेयर्स सेक्शन में आपको रोज़ाना नए प्रश्न-उत्तर मिलेंगे, जो आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी ताज़ा जानकारी पाने के लिए इस पेज को रोज़ाना विज़िट करें। ✅📢
Table of Content
Q1. मुगल बादशाह औरंगजेब (शासनकाल 1658-1707) की कब्र कहां है?
(A) छत्रपति संभाजी नगर
(B) अहमदनगर
(C) बुरहानपुर
(D) आगरा(A)
औरंगजेब की कब्र छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) में है. इसका पूर्व नाम औरंगाबाद है. उल्लेखनीय है कि मुगल शासक औरंगजेब (शाहजहां का पुत्र) की मृत्यु महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुई थी. उसने अपनी वसीयम में अपने को औरंगाबाद में दफनाने की बात लिखी थी. वह सूफी संत सैयद जैनुद्दीन को अपना गुरु मानता था. औरंगाबाद में ही सैयद जैनुद्दीन की कब्र बनाई गई थी, इसलिए औरंगजेब चाहता था कि उसका मकबरा भी उनके पास में ही बने. हाल में औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सभी का मानना है कि छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए.Q2.भारत से फरार किस उद्योगपति को प्रशांत महासागर के एक छोटे से द्वीपीय देश वनातु की नागरिकता मिलने के बाद भारत सरकार की आपत्तियों के बाद इसे वापस ले लिया गया है?
(A) मेहुल चौकसे
(B) विजय माल्या
(C) ललित मोदी
(D) हर्षद मेहता(C)
वनातु के प्रधानमंत्री जोथन नापाट ने अपने देश के नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी की नागरिकता रद करे, क्योंकि वह प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है. वनातु ने इससे पहले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के नागरिकता आवेदन को भी रद कर दिया था. उल्लेखनीय है कि वनातु के इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत सवा करोड़ रुपये में नागरिकता मिलती है. ललित मोदी ने भी ऐसा ही किया है. वनातु के पासपोर्ट से 113 देशों में वीसा एंट्री मिलती है. तीन लाख की आबादी वाले वनातु में टैक्स नहीं लगता. पिछले दो साल में 30 अमीर भारतीयों ने यहां की नागरिकता ली है.Q3. देश के किस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हाल में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) एयरपोर्ट एक्सपीरियंस अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया?
(A) सांताक्रूज एयरपोर्ट, मुंबई
(B) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नई दिल्ली
(C) दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता
(D) बेंगलुरु एयरपोर्ट, बेंगलुरु(B)
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चार करोड़ से अधिक यात्रियों वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) एयरपोर्ट एक्सपीरियंस अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया है. आइजीआइ एयरपोर्ट को लगातार सातवें वर्ष यह पुरस्कार मिला है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) द्वारा एएसक्यू अवॉर्ड्स को वैश्विक स्तर पर एयरपोर्ट के अनुभव में स्वर्ण मानक माना जाता है. इस पुरस्कार की प्रक्रिया में दुनियाभर के 400 से अधिक एयरपोर्ट हिस्सा लेते हैं. पुरस्कार यात्रियों से व्यापक, निष्पक्ष प्रतिक्रिया पर आधारित होते हैं.Q4. नौ साल तक सत्ता में रहने वाले जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा के सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने किसे अपना नेता और प्रधानमंत्री चुना है?
(A) करीना गुड
(B) डायना फाक्स कैमे
(C) क्रिस्टिया फ्रीलैंड
(D) मार्क कार्नी(D)
मार्क कार्नी एक जाने माने अर्थशास्त्री हैं, जो बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर भी रह चुके हैं. 59 वर्षीय कार्नी ने लिबरल पार्टी के सदस्यों के 85 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर अगले कनाडाई प्रधानमंत्री बनने की दौड़ जीत ली.Q5. छह दशक पुरानी किस अमेरिकी एजेंसी के 82 प्रतिशत कार्यक्रमों को अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने खत्म कर दिया है?
(A) अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड)
(B) एजेंसी फॉर हेल्थकेयर एंड क्वालिटी (एएचआरक्यू)
(C) एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड)
(D) कमीशन ऑफ सिविल राइट्स ((यूएससीसीआर)(A)
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने छह सप्ताह की समीक्षा के बाद छह दशक पुरानी अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) के 82 प्रतिशत कार्यक्रमों को खत्म कर दिया है. शेष 18 प्रतिशत सहायता और विकास कार्यक्रमों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेश विभाग के अधीन स्थानांतरित कर देंगे.नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Upload Date:March 11, 2025
Q1. रविवार नौ मार्च, 2025 को कहां आयोजित फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से पराजित करके चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब जीत लिया?
(A) गद्दाफी स्टेडियम, इस्लामाबाद
(B) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
(C) वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
(D) फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, नई दिल्ली(B)
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बारबाडोस (वेस्टइंडीज) में 29 जून, 2024 को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद अब नौ मार्च, 2025 को चैंपिंयंस ट्रॉफी जीती. भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉपी जीती है. ऐसा करने वाली भारत पहली टीम है. 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 2013 में इंग्लैंड को हराकर यह खिताब जीता था. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में दूसरा आइसीसी टूर्नामेंट जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए.Q2.आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम को इनाम में कितनी धनराशि मिली?
(A) 2.24 मिलियन डॉलर (20 करोड़ रुपये)
(B) 1.12 मिलियन डॉलर (10 करोड़ रुपये)
(C) 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपये)
(D) इनमें से कोई नहीं
(A)
उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम को 10 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिले. वर्ष 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. उसमें भारत को हराकर कीवी टीम चैंपियन बनी थी.Q3. किस लड़ाकू कंपनी ने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एमके1ए का पिछला हिस्सा या रियर फ्यूजलेज तैयार कर हाल में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को सौंपा?
(A) स्पेसएक्स
(B) अल्फा टोकोल इंजीनियरिंग सर्विसेज
(C) एलएंडटी
(D) टीएएसएल(B)
फ्यूजलेज, विमान का मुख्य हिस्सा होता है, जबकि रियर फ्यूजलेज टेल सेक्शन और उससे जुड़े कलपुर्जों को सहारा देता है. इस कार्यक्रम के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एचएएल को देश के रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र का फ्यूजलेज बताया, जिसके साथ एलएंडटी, अल्फा टोकोल, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और वीईएम टेक्नोलॉजीज जैसी प्राइवेट कंपनियां रियर फ्यूजलेज की भूमिका निभा कर एचएएल को मजबूत कर रही हैं.Q4.जयपुर (राजस्थान) में आयोजित आइफा अवार्ड्स-2025 के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(A) ’लापता लेडीज’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित कुल 10 पुरस्कार मिले.
(B) ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.
(C) ‘भूल भुलैया’ फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार मिला.
(D) ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार ‘लापता लेडीज’ के लिए श्रेया घोषाल को प्रदान किया गया.
(D)
श्रेया घोषाल को ‘भूल भुलैया-3’ फिल्म के गाने ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर (फीमेल) दिया गया. बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड (मेल) जुबिन नौटियाल को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला.Q5.चीनी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस महीने के अंत (मार्च 2025) में ईरान के चाबहार बंदरगाह के नजदीक ‘सिक्योरिटी बेल्ट-2025’ के नाम से किन देशों के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास होने वाला है?
(A) ईरान
(B) चीन
(C) रूस
(D) उपरोक्त सभी(D)
अजरबैजान गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका, ओमान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, कतर, इराक, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और श्रीलंका के पर्यवेक्षक इस संयुक्त युद्धाभ्यास की निगरानी करेंगे.नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Upload Date:March 10, 2025
FAQ
डेली करंट अफेयर्स के लिए रोजाना सुबह समाचार पत्र और विश्वसनीय वेबसाइट्स को पढ़ें। महत्वपूर्ण समाचारों को विषयवार नोट्स में लिखें और उनसे जुड़े प्रमुख तथ्यों को याद करें। साथ ही दिन में कम से कम एक घंटा करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और रात को दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं का रिवीजन करें।
करंट अफेयर्स (समसामयिकी) का अर्थ है वर्तमान समय में घटित महत्वपूर्ण घटनाएं, जिनमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और खेल संबंधी गतिविधियां शामिल होती हैं. यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपको वर्तमान घटनाक्रम से अवगत कराता है.
करंट अफेयर्स की तैयारी परीक्षा से कम से कम 6-8 महीने पहले से शुरू कर देनी चाहिए. प्रतिदिन सुबह 1-2 घंटे का समय करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और रात को दिनभर की महत्वपूर्ण घटनाओं का संक्षिप्त रिवीजन करें. नियमित अभ्यास और रिवीजन से आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
करंट अफेयर्स को लंबे समय तक याद रखने के लिए सबसे पहले विषयों को विभिन्न श्रेणियों (जैसे अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान आदि) में वर्गीकृत करें और उन्हें नियमित रूप से लिखित नोट्स में दर्ज करें. दैनिक समाचारों को पढ़ने के बाद उनका सारांश अपने शब्दों में लिखें और हर सप्ताह के अंत में एक बार रिवीजन करें, साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं को मैप्स या डायग्राम के माध्यम से विजुअलाइज करें.
सडेली करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट्स, विश्वसनीय समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल्स को रोज़ाना पढ़ें. रोज सुबह 1 घंटे का समय करंट अफेयर्स के लिए निर्धारित करें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक डायरी में नोट करें और हफ्ते में एक बार इन्हें दोहराएं. साथ ही मासिक पत्रिकाएं जैसे योजना और कुरुक्षेत्र भी पढ़ें जो विस्तृत विश्लेषण प्रदान करती हैं.
UPSC के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी में सरकारी वेबसाइट्स जैसे PIB, राज्यों के आधिकारिक पोर्टल और प्रतिष्ठित समाचार पत्रों का नियमित अध्ययन करें. रोजाना 1-2 घंटे का समय करंट अफेयर्स को दें और महत्वपूर्ण विषयों को विभिन्न श्रेणियों (जैसे अर्थव्यवस्था, विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध) में वर्गीकृत करके नोट्स बनाएं. नियमित रिवीजन के साथ एडिटोरियल पेज का अध्ययन करें और विषयों को UPSC के सिलेबस से जोड़कर समझें.
UPSC परीक्षा के लिए आमतौर पर पिछले 2 वर्षों के करंट अफेयर्स की गहन जानकारी होनी आवश्यक है. हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और नीतिगत निर्णयों के लिए 3-4 वर्षों का सामान्य ज्ञान भी रखना फायदेमंद होता है, क्योंकि कई मुद्दे लंबे समय तक प्रासंगिक रहते हैं.