आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 5 February 2025 in Hindi

आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 5 February 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Tuesday, February 4, 2025

Updated On: Wednesday, February 12, 2025

current affairs quiz aaj ke sawal 5 febraury

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Table of Content

Q1. संयुक्त राष्ट महासभा (UN General Assembly) के अध्यक्ष कौन हैं, जो चार दिन (4-8 February) की यात्रा पर चार फरवरी (4 February) को यूएनजीए अध्यक्ष के रूप में पहली बार भारत आ रहे हैं?
(A) डोनोल्ड ट्रंप
(B) फिलेमोन यांग
(C) एंटोनियो गुटेरेस
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
फिलेमोन यांग ने इससे पहले मध्य अफ्रीकी देश कैमरून का प्रधानमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2013 में भारत की आधिकारिक यात्रा की थी.

Q2. मलयेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से पराजित कर किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी-20 कप विश्व कप का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) इंग्लैंड

(A)
भारत की अंडर-19 टीम की कप्तान निकी प्रसाद हैं. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच गोगांडी त्रिशा रहीं, जिन्होंने 44 बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाए. खास बात यह है कि त्रिशा प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी चुनी गईं.

Q3. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो फरवरी, 2025 को खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में किस देश की टीम को 150 रन से हराकर भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) इंग्लैंड

(D)
भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 247 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए मात्र 54 गेंदों में शानदार 135 रन बनाए. उन्होंने केवल 17 गेंदों में 50 रन और मात्र 37 गेंदों में टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया. टी-20 में भारत का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.

Q4. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में किसने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिलाओं की क्वालिफाइंग स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया?
(A) आशी चौकसे (मध्यप्रदेश)
(B) सिफ्त कौर सामरा (पंजाब)
(C) राही सरनोबत (महाराष्ट्र)
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
2023 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सामरा ने 594 का स्कोर बनाया था। आशी चौकसे ने 598 का स्कोर बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ा.

Q5. अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किन देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर टैरिफ लगाने संबंधी एक आदेश पर हस्ताक्षर किए?
(A) मैक्सिको
(B) कनाडा
(C) चीन
(D) उपरोक्त तीनों देशों पर

(D)
अमेरिका के रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम के अनुसार, चीन, मैक्सिको और कनाडा अमेरिकी व्यापार घाटे में सबसे अधिक योगदान देने वाले देश हैं. चीन का योगदान 30.2 प्रतिशत, मैक्सिको का 19 प्रतिशत और कनाडा का 14 प्रतिशत है. इसमें भारत का योगदान मात्र 3.2 प्रतिशत है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Monday 14 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 July 2025
  • Current Affairs Of Sunday 13 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 July 2025
  • Current Affairs Of Saturday 12 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 12 July 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Wednesday, February 12, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण