आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 17 February 2025 in Hindi

आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 17 February 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Sunday, February 16, 2025

Updated On: Sunday, February 16, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 february

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Q1. वैश्विक कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स-2025’ का आयोजन 14-16 फरवरी, 2025 को कहां किया गया?

(A) अहमदाबाद
(B) मुंबई
(C) गांधीनगर
(D) नई दिल्ली

(D)
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस मेले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कपड़ा उद्योग की पूरी मूल्य श्रृंखला को एक साथ लाना है. इसमें 5,000 से अधिक प्रदर्शकों, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन सहित 120 से अधिक देशों के 6,000 अंतरराष्ट्रीय खरीदार और अन्य आगंतुकों ने हिस्सा लिया.

Q2. महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वालों की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ से किस रेलवे स्टेशन पर 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए?

(A) संगम रेलवे स्टेशन, प्रयागराज
(B) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(C) पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
(D) निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

(B)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की मुख्य घटना प्लेटफॉर्म नंबर 14 एवं 15 पर हुई.

Q3. मुंबई के किस बैंक के कामकाज पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है?

(A) रूरल न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक
(B) न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक
(C) अवर इंडिया कोऑपरेटिव बैंक
(D) स्लम कोऑपरेटिव बैंक

(B)
बैंक में 122 करोड़ रुपयों के गबन की जांच करने के क्रम में पुलिस ने बैंक के महाप्रबंधक एवं लेखा प्रमुख हितेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.

Q4. देश के पहले सहकारिता विश्वविद्यालय के बारे में क्या सही है?

(A) 500 करोड़ रुपये के आरंभिक निवेश से इस विश्वविद्यालय का कैंपस गुजरात के आणंद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (इरमा) में बनाया जा रहा है, जो वर्तमान में एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत है.
(B) इस विश्वविद्यालय का नाम त्रिभुवन दास पटेल के नाम पर रखा जाएगा, जो स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गांधी के अनुयायी थे. वे देश में सहकारी आंदोलन के प्रणेता माने जाते हैं.
(C) पुणे स्थित वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट भी इसी विश्वविद्यालय की शाखा के रूप में कार्य करेगा.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं

(D)
यह विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. केंद्र सरकार ने मौजूदा बजट सत्र में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के गठन के लिए विधेयक पेश किया है, जिसे संसद से जल्द पारित कराने की योजना है. विधेयक में कहा गया है कि इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य भारत में सहकारिता क्षेत्र को शिक्षा के माध्यम से व्यवस्थित करना है. यह केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह कार्य करेगा और इसमें डिग्री स्तर से पढ़ाई शुरू होगी. दूरस्थ शिक्षा एवं ई-लर्निंग पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे. इसका कैंपस देश-विदेश में कहीं भी खोला जा सकता है.

Q5. किस राज्य ने हाल ही में जबरन धर्म परिवर्तन और तथाकथित ‘लव जिहाद’ के मामलों के खिलाफ प्रस्तावित अधिनियम के कानूनी पहलुओं का अध्ययन करने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

(B)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार ने 15 फरवरी, 2025 को इस समिति के गठन की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित नौ राज्यों ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बना रखा है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Sunday 9 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 9 March 2025
  • Current Affairs Of Saturday 8 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 8 March 2025
  • Current Affairs Of Friday 7 March 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 7 March 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Sunday, February 16, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण