Q1. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक कहां बनाए जाने पर केंद्र सरकार और उनके परिवार के बीच सहमति बनी है?
(A) राजघाट, नई दिल्ली
(B) शक्ति स्थल, नई दिल्ली
(C) समता स्थल, नई दिल्ली
(D) राष्ट्रीय स्मृति स्थल, नई दिल्ली
(D)
मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रस्तावित स्थल की मंजूरी दे दी. इससे पहले सिंह की तीन बेटियों-दामादों ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया था. राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्रियों व राष्ट्रपतियों के स्मारक हैं. वहां करीब 900 वर्गमीटर में सिंह के स्मारक के लिए जगह प्रस्तावित की गई है. उसी के पास पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक है. अब सिंह की याद में स्थापित किए जाने वाले ट्रस्ट के नाम भूमि का हस्तांतरण होगा. इसके बाद सरकार स्मारक निर्माण के लिए 25 लाख रुपये का अनुदान देगी.
Q2.किस देश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11-12 मार्च, 2025 को वहां का दौरा करेंगे?
(A) इंडोनेशिया
(B) मारीशस
(C) वियतनाम
(D) इजरायल
(B)
मारीशस के प्रधानमंत्री डॉक्टर नवीन चंद्र रामगुलाम के आमंत्रण पर पीएम मोदी 12 मार्च, 2025 को वहां के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी नौसेना के एक जहाज के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. पीएम मोदी ने इससे पहले 2015 में मारीशस का दौरा किया था.
Q3.आठ मार्च, 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहां आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित रहे?
(A) गांधीनगर, गुजरात
(B) उदयपुर, राजस्थान
(C) गुरुग्राम, हरियाणा
(D) नवसारी, गुजरात
(D)
नवसारी, गुजरात के वासी बोरसी में होने वाले लखपति दीदी कार्यक्रम में राज्य भर से लखपति दीदी समेत कुल एक लाख, 50 हजार से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम का प्रबंधन और सभी व्यवस्थाएं महिलाएं के नेतृत्व में संपन्न हुईं. सुरक्षा का संपूर्ण दायित्व 3000 महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कंधों पर रहा.
Q4.फुटबॉल खेल का सबसे बड़ा इंटरनेशनल आयोजन फीफा वर्ल्ड कप वर्ष 2030 में एक साथ कितने देशों के बीच खेला जाना प्रस्तावित है?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 64
(D)
2030 में एक साथ 64 देशों के बीच खेलने का प्रस्ताव फीफा की हालिया बोर्ड मीटिंग में लाया गया. उस वर्ष फीफा वर्ल्ड कप के 100 साल पूरे होंगे. उस वर्ष स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त मेजबान होंगे, जबकि शताब्दी मैच उरुग्वे, अर्जेंटीना और पराग्वे में खेले जाएंगे. यह फीफा इतिहास में तीन महाद्वीपों में खेला जाने वाला पहला वर्ल्ड कप होगा. उरुग्वे फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष इग्नासियो अलोंसो ने उस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़ाकर 64 करने का प्रस्ताव दिया है. फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनों ने इस बात पर विचार करने पर सहमति जताई है. इन्फेंटिनों के कार्यकाल में टीमों की संख्या पहले ही बढ़ाकर 32 से 48 कर दी गई है. वर्ष 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिकों की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 104 मुकाबले खेले जाने हैं. इनफेंटिनों फीफा वर्ल्ड कप को दो साल में एक बार कराने के भी पक्षधर रहे हैं.
Q5.देश का पहला फोटो म्यूजियम कहां बनाया जाना प्रस्तावित है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) जयपुर
(D) श्रीनगर
(D)
श्रीनगर में स्थित देश के सबसे पुराने सक्रिय फोटोग्राफी स्टूडियो को जल्द ही म्यूजियम में बदलने की तैयारी है. यह देश का पहला फोटो म्यूजियम होगा. यह फोटो स्टूडियो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है, जो 110 वर्ष पुराना है. वर्ष 1905 में पंजाब के अमर नाथ मेहता कश्मीर की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने श्रीनगर पहुंचे थे. उन्होंने झेलम नदी के किनारे एक हाउस बोट में छोटा-सा स्टूडियो खोल लिया. 1915 में उन्होंने श्रीनगर के झेलम बंड पर फोटो स्टूडियो स्थापित किया, जिसका नाम ‘मेहता’ रखा. उस समय ब्रिटिश पर्यटक अक्सर इसका गलत उच्चारण करते हुए इसे ‘महट्टा’ कहते थे. 1920 में इसका आधिकारिक नाम ‘महट्टा एंड कंपनी’ कर दिया गया. 1930 के दशक में महट्टा स्टूडियो को राजा हरिसिंह के शाही दरबार का आधिकारिक फोटोग्राफर नियुक्त किया गया था.
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.