डेली करेंट अफेयर्स Friday, 22 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, August 21, 2025

Updated On: Thursday, August 21, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 22 August 2025

Daily Current Affairs 22 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शुक्रवार, 22 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1.भारत ने 20 अगस्त, 2025 को अपनी सामरिक सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए किस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया?

(A) अग्नि-3
(B) अग्नि-5
(C) विध्वंस-1
(D) सिंदूर-1

(B)
अग्नि-5 पांच हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह अपने साथ 1.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल चीन के सुदूर उत्तरी भाग और यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे एशिया को अपनी मारक क्षमता के दायरे में ले सकती है. भारत ने पिछले साल मार्च में भी अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण किया था. इसे जमीन, समुद्र या पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि अग्नि-1 से 4 मिसाइलों की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है और इन्हें पहले ही तैनात किया जा चुका है.

Q2. जनसुनवाई के दौरान किस राज्य के/की मुख्यमंत्री पर 20 अगस्त, 2025 को हमला किया गया?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) दिल्ली

(D)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजधानी में सुबह सात बजे से अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थीं. दो सौ से अधिक लोग इसमें पहुंचे थे. करीब सवा आठ बजे आरोपित राजेश भाई खिमजी भी वहां पहुंचा. अपनी बारी आने पर जब सीएम ने उससे समस्या पूछी तो उसने अपशब्द कहते हुए उनका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा. अचानक हुए हमले से वह संभल नहीं पाईं और मेज से उनका सिर टकरा गया.

Q3. गंभीर आपराधिक आरोप में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री के लगातार 30 दिनों तक जेल में रहने की स्वत: पद से हटने के प्रावधान वाले किस संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा से क्रमश: 20 और 21 अगस्त, 2025 को पारित कर दिया गया?

(A) 125वां संशोधन विधेयक
(B) 128वां संशोधन विधेयक
(C) 129वां संशोधन विधेयक
(D) 130वां संशोधन विधेयक

(D)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक पेश करने के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने का आग्रह किया था, जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया. जेल जाने के 30 दिन के भीतर त्यागपत्र नहीं देने पर 31वें दिन उनका पद स्वत: रिक्त माना जाएगा. हालांकि जमानत मिलने के बाद दोबारा मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने का प्रावधान है. वर्तमान में जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत दो वर्ष या अधिक की सजा होने पर स्वत: ही सदन की सदस्यता छिन जाती है. पूरे देश में इसे एक साथ लागू करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश अधिनियम, 1963 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 में भी जरूरी संशोधन किए जाएंगे.

Q4. किस बिल के कानून बन जाने पर पैसे से जुड़े सभी ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लग जाएगा?

(A) प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल-2025
(B) ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग बिल-2025
(C) इलेक्ट्रानिक्स और आइटी बिल-2025
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद लोग गूगल प्ले स्टोर से पैसे से ऐसे गेमिंग एप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन गेमिंग के लालच में पड़े लोग सालाना 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाते हैं.

Q5. तीन दिवसीय ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025’ की शुरुआत 21 अगस्त, 2025 को कहां हुई?

(A) पैंगोंग झील, लद्दाख
(B) श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
(C) अगरतला, त्रिपुरा
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
‘डल झील की शान, खेल से बढ़े पहचान’ थीम के तहत तीन दिवसीय फेस्टिवल 21-23 अगस्त के बीच श्रीनगर में चलेगा, जिसमें रोइंग, वाटर स्कीइंग, शिकारा रेस, ड्रैगन बोट रेस, कैनोइंग और कयाकिंग में ओपन-एज प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी. इस फेस्टिवल में करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह 21 अगस्त को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में हुआ, जिसमें केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Wednesday 26 August 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 27 august 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 26 August 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 26 august 2025
  • Current Affairs Of Monday 25 August 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 25 august 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Thursday, August 21, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण