डेली करेंट अफेयर्स Monday, 14 July 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Monday, 14 July 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Sunday, July 13, 2025
Updated On: Sunday, July 13, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 सोमवार, 14 जुलाई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे के ठीक एक महीने बाद (12 जुलाई को) दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 12 जुलाई को सार्वजनिक कर दी गई. इस रिपोर्ट के निष्कर्षों में क्या शामिल नहीं है?
(A) नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जांच एजेंसी ‘विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो’ (एएआइबी) की रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
(B) रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की ठोस वजह तो यही है कि फ्यूल स्विच ऑफ हो गया था, जिसके कारण विमान के दोनों इंजन बंद हो गए.
(C) ज्यादा ऊंचाई न होने के कारण आपात स्थिति में इंजन को पॉवर देने वाले रैम और रैट भी कारगर नहीं रहे.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.
Q2. 12 जून, 2025 को एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान ‘एआइ-171’ के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट कुछ दिन के लिए बंद कर दी गई थी. 16 जून, 2025 को यह फ्लाइट किस नए कोड के साथ फिर आरंभ हुई थी?
(A) आइए-171
(B) एआइ-159
(C) एएल-171
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. आठवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 12 जुलाई, 2025 को अमेरिकी की किस खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से हराकर अपना पहला विंबलडन सिंगल्स खिताब जीता?
(A) अमांडा अनिसिमोवा
(B) नताशा जेवेरेवा
(C) बेलिंडा बेंचिच
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जुलाई, 2025 को किन देशों के उत्पादों पर 30 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा की?
(A) यूरोपीय संघ (ईयू)
(B) मैक्सिको
(C) चीन
(D) A और B दोनों
Q5.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने किस मिशन के लिए सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है?
(A) चंद्रयान मिशन
(B) गगनयान मिशन
(C) मंगलयान मिशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Sunday, July 13, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।