डेली करेंट अफेयर्स Monday 26 May 2025 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स Monday 26 May 2025 in Hindi
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Sunday, May 25, 2025
Updated On: Sunday, May 25, 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 सोमवार, 26 मई 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨
Table of Content
Q1. केंद्र सरकार ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर कितने प्रतिशत ब्याज की अनुमति दी है?
(A) 9 प्रतिशत
(B) 8.75 प्रतिशत
(C) 8.50 प्रतिशत
(D) 8.25 प्रतिशत
Q2. फर्जी कंपनियों के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोपित तथा भारत में भी वांछित किस व्यक्ति को अमेरिकी अदालत में प्रत्यर्पण की लड़ाई के बाद मई 2025 में अमेरिका से भारत वापस लाने में सीबीआइ को कामयाबी मिली?
(A) मेहुल चौकसी
(B) अंगद सिंह चंडोक
(C) नीरव मोदी
(D) तहव्वुर राणा
Q3. ब्रिटेन स्थित मॉनिटर एक्शन ऑन आर्म्ड वायलेंस (एओएवी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष (2024 में) विस्फोटक हथियारों से आम नागरिकों की मौत के मामले में पाकिस्तान विश्व में किस स्थान पर रहा?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) पांचवें
(D) सातवें
Q4. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना के लिए कौन-सी पार्टी 25 मई, 2025 से ‘जय हिंद’ सभाएं आरंभ कर रही है?
(A) बीजेपी
(B) कांग्रेस
(C) सपा
(D) आप
Q5. सागर तटों के आसपास देखा जाने वाला कौन-सा दुर्लभ पक्षी 134 वर्षों बाद मई 2025 में कश्मीर में देखा गया?
(A) गौरैया
(B) सैंडरलिंग
(C) सैंडपाइपर
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Sunday, May 25, 2025
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।