डेली करेंट अफेयर्स Saturday, 16 August 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Saturday, August 16, 2025

Updated On: Saturday, August 16, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 August 2025

Daily Current Affairs 16 August 2025 in Hindi: देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 शनिवार, 16 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वार्षिक सैन्य सम्मानों के तहत पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने में शामिल सात वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई. निम्न में से इनमें कौन शामिल नहीं है?

(A) डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई
(B) एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी
(C) वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह
(D) उपरोक्त सभी

(D)
उक्त अधिकारियों के अलावा सम्मानित अन्य चार सैन्य अधिकारियों के नाम हैं : एयर मार्शल अवधेश भारती, एयर मार्शल जितेंद्र मिश्रा और कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा. पाकिस्तान में आतंकी ढांचों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों में शामिल भारतीय वायुसेना के पायलटों के साथ-साथ एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों को संचालित करने वाले नौ वायुसेना पायलटों को प्रतिष्ठित वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा.

Q2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त, 2025 को ‘अलास्का’ में वार्ता हुई. यह स्थान किसके अधिकार क्षेत्र में है?

(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) नाटो
(D) आइसलैंड

(B)
इस पर पहले रूस का कब्जा था, लेकिन यह रूस से काफी दूर था. इस पर बढ़ते खर्च को देखते हुए रूस के जार अलेक्जेंडर द्वितीय के समय 30 मार्च, 1867 को एक समझौते के तहत रूस ने इसे अमेरिका को बेच दिया. उस समय 15 लाख 70 हजार वर्ग किलोमीटर का यह इलाका केवल 72 लाख डॉलर (करीब 63 करोड़ रुपये) में अमेरिका को दे दिया गया. तब इस डील के लिए अमेरिका का मजाक उड़ाया गया था, लेकिन किसे पता था कि कुछ ही वर्षों में अलास्का सोने की खान बन जाएगा. यहां सोने के साथ तेल और गैस के भंडार भी हैं. यहां अमेरिका का सबसे बड़ा ठिकाना जाइंट बेस ‘एलमेंडार्फ-रिचर्डसन’ बना है, जहां ट्रंप-पुतिन मिलेंगे.

Q3.रूसी न्याय मंत्रालय ने 14 अगस्त, 2025 को किस संगठन को अवांछनीय करार दिया?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(B) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
(C) बीएलए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B)
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) फ्रांस में स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता संगठन है. 1985 में फ्रांस में स्थापित रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स पत्रकारों के लिए और दुनियाभर में सेंसरशिप के खिलाफ आवाज उठाता है.

Q4. ऑपरेशन सिंदूर में भारत से हर मोर्चे पर मात खाये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 14 अगस्त, 2025 को चीन की नकल करते हुए किस कमान के गठन की घोषणा की?

(A) आर्मी रॉकेट फोर्स
(B) शहबाज फोर्स
(C) ज्वाइंट पैगंबर फोर्स
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
पाक पीएम शहबाज शरीफ के अनुसार, यह कमान आधुनिक तकनीक से लैस होगी और हर दिशा से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम होगी.

Q5. पिछले दिनों बादल फटने से हुई तबाही में निम्न में से कौन-सा स्थान शामिल नहीं है?

(A) किश्तवाड (जम्मू-कश्मीर)
(B) धराली (उत्तराखंड)
(C) श्रीखंड महादेव (हिमाचल प्रदेश)
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
पहले पांच अगस्त, 2025 को उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा में अचानक आई बाढ़ और सैलाब में बड़ी संख्या में घर, होटल, होमस्टे और वाहन मलबे में दब गए. इसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई और काफी संख्या में लोग लापता हैं, जिनके मलबे में दब जाने की आशंका है. इसके बाद हिमाचल की लाहुल और स्पीति घाटी में बादल फटने से काफी क्षति हुई है. इसके बाद 14 अगस्त, 2025 को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल यात्रा मार्ग पर बादल फटने से 100 से 200 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Monday 18 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 August 2025
  • Current Affairs Of Sunday 17 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 August 2025
  • Current Affairs Of Friday 15 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 15 August 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Saturday, August 16, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment




Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण